Ghaziabad News: नंदग्राम में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों की मौत, भोजपुर में टैंपो ट्रैवलर को मारी टक्कर, 18 घायल

Panipat Road Accident
X
प्रतीकात्मक फोटो।
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर गए दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भोजपुर इलाके में दिल्ली से बद्रीनाथ जा रहे लोगों की ट्रैवलर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए हैं।

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को राजनगर एक्सटेंशन के रोटरी क्लब चौराहे पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भोजपुर थाना इलाके में अज्ञात वाहन ने श्रद्धालुओं से भरे टेंपो ट्रैवलर में टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 श्रद्धालु घायल हो गए।

मृतकों की पहचान

नंदग्राम में हुए हादसे में मृतकों की पहचान 57 वर्षीय सुभाष सिंह और 45 वर्षीय कमलेश यादव के रूप में हुई है। दोनों मृतक (सुभाष सिंह और कमलेश यादव) ब्रज नदरी नंदग्राम के रहने वाले थे। सुभाष गली नंबर 4 और कमलेश गली नंबर 5 में रहते थे।

जानें क्या है पूरा मामला?

गाजियाबाद पुलिस की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि दोनों व्यक्ति नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन के रोटरी क्लब चौराहे पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए तैयारी तेज कर दी गई हैं।

भोजपुर में अज्ञात वाहन ने टेंपो ट्रैवलर को मारी टक्कर

वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह 3 बजे एक अज्ञात वाहन ने श्रद्धालुओं से भरे टेंपो ट्रैवलर में टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि ये सभी श्रद्धालु दिल्ली से बद्रीनाथ जा रहे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story