Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में 2 महीने पहले लापता हुआ था मासूम बच्चा...अब जंगल में मिला कंकाल

Delhi News Hindi
X

गाजियाबाद में मिला मासूम बच्चे का कंकाल। 

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में 2 महीने पहले लापता हुए बच्चे का कंकाल बरामद किया है। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद से गुमशुदा मासूम बच्चे के कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि करीब 2 महीने पहले बच्चा लापता हो गया था, जिसका अब मसूरी थाना एरिया में पुलिस ने कंकाल बरामद किया है। बच्चे का कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चा 3 नवंबर 2025 को लापता हो गया था। बच्चे की गुमशुदगी को लेकर परिजन ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी, लेकिन बच्चे के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चला था। रविवार 28 दिसंबर को मसूरी थाना एरिया में नरपुर के पास हवाई रोड के नजदीक जंगल में कुछ लोगों न बच्चे का कंकाल देखा, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को तुंरत मामले के बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से बच्चे के कपड़े भी बरामद किए हैं, जिसके आधार पर कंकाल की पहचान गुमशुदा बच्चे के तौर पर की गई है।

DCP ने पुलिस को दिए जांच के आदेश

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए DCP भी मौके पर पहुंच गए, और पूरे एरिया का गहनता से निरीक्षण किया। कंकाल मिलने की जगह, आसपास के रास्तों, जंगल एरिया और सबूतों की स्थिति का गहनता से जांच की है। डीसीपी ने पुलिस अधिकारियों से को मामले की गहनता से जांच करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।

DCP ने कहा कि मामला काफी संवेदनशील है। पुलिस फॉरेंसिक जांच के आधार पर हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके बच्चे की हत्या कैसे की गई है। पुलिस ने मामले के बारे में परिजनों को भी सूचित कर दिया है, जिसके बाद से उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द बच्चे के कातिल का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story