Ghaziabad Police: गाजियाबाद में गेट पर थूकने से मचा बवाल, पड़ोसी ने बेटी समेत दंपती को पीटा

Ghaziabad News
X

गाजियाबाद में थूकने पर मारपीट। 

गाजियाबाद के रजापुर गांव में एक पड़ोसी ने मामूली बात पर अपने ही पड़ोस के दंपती और उनकी बेटी पर ईंट से वार कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया।  

Ghaziabad News: गाजियाबाद के शास्त्री नगर के रजापुर गांव में रहने वाले एक परिवार ने अपने घर के गेट पर थूकने से मना कर किया। ये बात आरोपी अमित को अच्छी नहीं लगी और उसने दंपति और उनकी बेटी पर ईंट से हमला कर दिया। जिस कारण महिला बुरी तरह घायल हो गई। बाद में स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी अमित के खिलाफ कविनगर थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

किस बात पर बिगड़ा पड़ोसी

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम सतवीरी है। सतवीरी रजापुर गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में एक अमित नाम का शख्स रहता है। अमित तीन दिन से लगातार उनके घर के आगे थूक रहा था। सतवीरी ने बताया कि पहले उन्हें पता नहीं था कि कौन थूक रहा है। लेकिन जब उन्होंने अपने घर के बाहर लगातार नजर रखी तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला अमित ही रोज उनके घर के आगे थूकता है।

बेटी और पति के साथ भी मारपीट

अमित के बारे में पता चलने पर उन्होंने उसे कई बार समझाया कि उनके घर के सामने न थूके। लेकिन अमित ने उनकी बात नहीं मानी। दोबारा मना करने पर अमित ने उनके साथ गाली-गलौज की और इसके कुछ देर बाद ही वह मारपीट पर उतर आया, जिसके बाद विवाद ज्यादा बढ़ गया, और अमित ने एक ईंट उठाई और सतवीरी पर फेंक दी। महिला ने कहा कि जब उनकी बेटी खुशबू और उनके पति नरेश बीच-बचाव के लिए आए, तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। जिसकी वजह से खुशबू और उसके पिता को भी चोंटे आईं।

क्या कहा ACP ने

सतवीरी ने बताया कि आरोपी अमित ने उन्हें और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। साथ ही महिला ने आरोपी पर जल्द कार्रवाई होने की मांग की है। ACP कविनगर सूर्यबली मौर्य का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं सहित कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story