Ghaziabad Contaminated Water: गाजियाबाद के 14 इलाकों में पाइप लाइन डालने का काम शुरू, दूषित पानी से मिलेगा छुटकारा
गाजियाबाद के 14 इलाकों में दूषित पानी की समस्या से मिलेगा छुटकारा।
Ghaziabad Contaminated Water: गाजियाबाद के 14 इलाकों दूषित पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम के जलकल विभाग ने पाइप लाइन डालने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने 8 कॉलोनियों में पाइप लाइन डालने का काम भी शुरू कर दिया है, जिनमें कुछ जगहों पर पहली बार पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है। वहीं कईं जगह जर्जर लाइन को भी बदला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, निगम का जलकल विभाग शहर में पानी की सप्लाई करने का काम करता है। शहरी एरिया में 15 और 30 एचपी के 300 नलकूप हैं। 10 और 5 एचपी के 1100 नलकूप हैं। 6000 हैंडपंप 51 ओवरहेड टैंक हैं। इसके अलावा अंडरग्राउंड 29 जलाशय हैं।
शहर के कई इलाकों में 20 से 30 साल पुरानी पाइप लाइन हैं, जिनके खराब हो जाने की वजह से घरों में लोगों को गंदा पानी मिल रहा है। दूषित पानी सप्लाई होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने विभाग से दूषित जल की समस्या पर जल्द कार्रवाई की मांग उठाई है।
कहां डाली जा रही हैं पाइपलाइन
- जलकल विभाग के महाप्रबंधक केपी आनंद ने कहा कि, सिटी जोन के वार्ड-दो, वार्ड-59 नवयुग मार्केट, अनाज मंडी और अग्रसेन बाजार की अलग-अलग गलियों में पाइप लाइन डाली जा रही है।
- वार्ड-49 के आदर्शनगर राम वाटिका पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो चुका है।
- वार्ड-47 के A, B, C और M ब्लाक महेंद्रा एन्कलेव में पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है।
- वार्ड-84 राजनगर में भी पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो चुका है।
- मोहननगर जोन के वार्ड-38 अर्थला में अलग-अलग जगहों पर नई पाइप लाइन को डालने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा दूसरी जगहों पर भी पाइप लाइन डालने की योजना बनाई जा रही है।
जलकल विभाग के महाप्रबंधक ने क्या कहा ?
जलकल विभाग ने इंदिरापुरम के 6 इलाकों में पाइप लाइन डालने के लिए निविदा मांगी गई हैं। जलकल विभाग के महाप्रबंधक ने कहा कि इंदिरापुरम में पाइप लाइन डालने का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम के ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। इंदिरापुरम के दूसरे इलाकों में भी पाइपलाइन डाली जाएगी, जिसका सर्वे कराया जा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
