Ghaziabad News: गाजियाबाद में डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल

गाजियाबाद में पलटी बस
Ghaziabad News: आज सुबह यूपी के गाजियाबाद में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह घटना गाजियाबाद के हाईटेक कॉलेज के पास हुई, जहां सर्विस रोड के पास एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। यह बस हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी। इस बस में लगभग 12 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। यह हादसा वेव सिटी हाइवे पर चढ़ने के दौरान हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा तब हुआ, जब बस एनएच-9 पर वेव सिटी के पास थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, बस अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो गई, जिसके बाद डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। इस दौरान बस में कुल 41 यात्री मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस, वेव सिटी थाना पुलिस और डायल 112 घटनास्थल पर पहुंची। आनन-फानन में सभी घायलों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाकी बचे अन्य यात्रियों को भी बाहर निकाला गया।
घटना के समय बस कुल 41 यात्री मौजूद थे, जिनमें से 12 यात्री घायल हो गए। घायलों में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि इनमें से दो यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर है।
वेव सिटी की एसीपी प्रिया पटेल के मुताबिक, घटना के समय बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी। इस वजह से यह घटना हुई क्योंकि यह बात खुद बस ड्राइवर ने स्वीकार की है। ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि जब वह बस को हाईवे पर चढ़ा रहा था, तभी उसे नींद की झपकी लगी और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इसके बाद बस पलट गई। एसीपी ने आगे बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाकी लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
