Pollution: गाजियाबाद की हवा में लोगों का सांस लेना दूभर, बना यूपी का सबसे प्रदूषित शहर

Ghaziabad becomes the most polluted city in UP
X
गाजियाबाद बना यूपी का सबसे प्रदूशित शहर 
Pollution: गाजियाबाद में प्रदूषण इतना खतरनाक हो चुका है कि इस समय यहां के वातावरण में सांस लेना भी खतरे से खाली नहीं है। इसी के साथ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।

Pollution: वर्तमान में एनसीआर को प्रदूषण ने पूरी तरह से जकड़ लिया है। पूरे क्षेत्र की हवा जहरीली हो चुकी है। वहीं इस मामले में यूपी का गाजियाबाद सबसे आगे निकल गया है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक कई इलाकों में 400 से पार निकल चुका है। अगर यह कहें तो बिल्कुल गलत नहीं होगा कि यह शहर अब गैस का गुब्बारा बन चुका है और वो भी जहरीली गैस वाला। इसके अलावा गाजियाबाद यूपी का सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला शहर बन चुका है। शहर की हवा में घुला हुआ जहरीला धुआं लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बन रहा है।

कहां-कहां सबसे ज्यादा प्रदूषण?

गाजियाबाद के कुछ इलाकों का तो वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी को पार कर चुका है। संजय नगर का एक्यूआई 351, वसुंधरा में 401 और लोनी में 412 दर्ज किया गया है। इसके अलावा बात अगर इंदिरापुरम की करें, तो उसका एक्यूआई 300 से भी ऊपर पहुंच चुका है। इन आंकड़ों से साफ स्पष्ट होता है कि शहर की हवा अब सांस लेने लायक नहीं है। वहीं सुबह के समय सड़कों पर फैला धुंध इतना घना होता है कि सूर्य की किरणें भी उसे पार नहीं कर पातीं। लोग इससे बचने के लिए जो उपाय कर रहे थे, जैसे मास्क लगाना इत्यादि, वो भी कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। मास्क लगाने के बावजूद बी उन्हें सांस लेने में तकलीफ, खांसी और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

डॉक्टरों ने दी सलाह

खतरनाक प्रदूषण में सांस लेने और ऐसे वातावरण में रहने की वजह से इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। शहर के अस्पतालों में सांस, आंखों में जलन और गले की समस्या से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रही, तो लोगों में फेफड़ों के संक्रमण, अस्थमा और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा। वहीं बड़े बुजुर्ग और बच्चों के लिए तो यह स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है। साथ ही डॉक्टरों ने एक और सलाह देते हुए कहा कि फिलहाल लोगों को सुबह में घूमने और बाहर जाने की गतिविधियों से बचना चाहिए क्योंकि प्रदूषण का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story