Ghaziabad Cyber Crime: गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपति को किया डिजिटल अरेस्ट, साइबर ठगों ने ऐंठे 20 लाख

Ghaziabad Cyber Crime: गाजियाबाद में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग दंपती को करीब 10 दिनों तक उनके घर में डिजिटली कैद रखा। जालसाजों ने मनी लांड्रिंग में उनका नाम होने की बात कही। इसके बाद में आरोपियों ने उनसे करीब 20 लाख रुपए ठग लिये। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, 61 वर्षीय बुजुर्ग गाजियाबादस के वसुंधरा में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। 5 सितंबर को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को मुंबई के कोलाबा थाने का इंचार्ज बताया। उसने अपना नाम विश्वास नागर बताया। ठगों ने करीब 25 मिनट तक उनसे बात की।
इस दौरान उसने कहा कि बुजुर्ग के नाम पर एक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। इस नंबर से लोगों का उत्पीड़न करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही ठग ने बुजुर्ग को धमकाते हुए कहा कि उनके मोबाइल नंबर से कई बैंक खाते खोले गए हैं। इन बैंक खाते से 6 करोड़ की लॉन्ड्रिंग हुई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उनकी गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया गया है।
ये बात सुनकर बुजुर्ग डर गए। इसका फायदा उठाकर ठग ने उन्हें पूरी रात कैमरा ऑन रखकर सोने के लिए कहा। आरोपी ने सुबह फिर उनसे बात की और उनकी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी ली। पीड़ित ने बताया कि यमुनानगर में उनके दो मकान और एक फ्लैट है। इसके बाद काफी देर तक पीड़ित को डराकर आरोपी ने कहा कि 35 लाख रुपए उनके खाते में डाल दे। मामले की जांच के बाद उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
आरोपी ने 7 सितंबर को यमुनानगर का मकान बेचकर पैसे जमा करने को कहा। पैसे जमा न करने पर उन्हें जेल भेजने और परिवार वालों को जान से मरवाने की धमकी भी दी। दंपती ने मकान और गहनों को गिरवी रख उनके खाते में 19.90 लाख ट्रांसफर कर दिए। दंपती ने आरोप लगाया कि साइबर ठगों ने इन 10 दिनों में उन्हें अलग-अलग नंबर से संपर्क किया। साथ ही उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान पांच खातों में रकम भी ट्रांसफर कराई गई। रकम मिलने के बाद उन्होंने फोन काट दिया। तब पीड़ितों को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बुजुर्ग दंपती को आश्वासन दिया है कि वे आरोपी को जल्द पकड़ लेंगे। साथ ही लोगों को इस तरह किसी पर भी भरोसा न करने की नसीहत दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
