Ghaziabad flyovers: गाजियाबाद में बनेंगे 3 नए फ्लाईओवर, 7 चौराहे होंगे ट्रैफिक मुक्त, जानिए GDA का प्लान

Delhi News Hindi
X

गाजियाबाद में बनेंगे 3 फ्लाइओवर। 

Ghaziabad flyovers: गाजियाबाद में 3 नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इसके अलावा 7 चौराहों पर ट्रैफिक खत्म करने के लिए GDA ने प्लान बनाया है।

Ghaziabad flyovers: गाजियाबाद में ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा पाने के लिए GDA द्वारा 3 नए फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया है। GDA के प्लान के तहत हापुड़ चुंगी, राजनगर एक्सटेंशन और चौधरी मोड़ पर फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा 7 चौराहों को सुधारने का भी फैसला किया गया है। वहीं शहर के दूसरे जाम प्वांइट पर भी ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। GDA उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल का कहना है कि ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए प्राधिकरण योजना पर काम कर रहा है।

फ्लाईओवर पर होंगे करोड़ों खर्च

पहला फ्लाईओवर हापुड़ चुंगी पर बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर को संजय नगर सेक्टर 23 के एएलटी सेंटर से हापुड़ चुंगी होते हुए कविनगर थाने तक बनाया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य पर 350 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। फ्लाईओवर के बन जाने के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच 9 जाने आने वाले ड्राइवरों को काफी राहत मिलेगी।

दूसरा फ्लाईओवर राजनगर एक्सटेंशन पर बनाया जाएगा। यह फ्लाईओवर जीडी गोयनका स्कूल से मेरठ रोड फ्लाईओवर तक करीब 4 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई का बनेगा। इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य पर करीब 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे, इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। वहीं चौधरी मोड़ पर तीसरा फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई गई है, यह फ्लाईओवर जीटी रोड पर तैयार किया जाएगा। फ्लाईओवर को चौधरी मोड़ पर भाटिया मोड से घंटाघर की तरफ बनाया जाएगा।

इन 7 चौराहों को किया जाएगा दुरुस्त

जीडीए उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल का कहना है कि 7 चौराहों को दुरुस्त करके आकर्षक बनाया जाएगा। हापुड़ तिराहा यानी ठाकुरद्वारा तिराहा, हापुड़ चुंगी, प्रताप विहार डीपीएस चौक, राजनगर एक्सटेंशन अजनारा इंटिग्रिटी, आशियाना चौक, मधुबन बापूधाम रोटरी और बुनकर मार्ट चौराहों को जाम मुक्त किया जाएगा।

नई टाउनशिप के लिए जमीन

जीडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक, नई टाउनशिप हरनंदीपुरम के लिए किसानों की सहमति से जमीन ली जा रही है। इस योजना को 2 चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले फेज में 336 हेक्टेयर जमीन में से 35 हेक्टेयर जमीन का बैनामा जीडीए के पक्ष में हो चुका है। वहीं 85 हेक्टेयर जमीन पर किसानों की सहमति ले ली गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्राधिकरण के पास 120 हेक्टेयर जमीन मिलने पर टाउनशिप का पहला फेज लॉन्च किया जाएगा। उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि तुलसी निकेतन योजना के लोगों को जल्द ही जर्जर मकान के स्थान पर नए फ्लैट दिए जाएंगे। इसे लेकर जीडीए और और एनबीसीसी (इंडिया) लिमेटेड के बीच समझौता पत्र MOU भी साइन कर लिया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story