कबूतरों के आतंक से छुटकारा: कबूतरों को बालकनी से रखना है दूर... इन 5 तरीकों का करें इस्तेमाल

How To Get Rid Of Pigeons From Balcony
X

कबूतरों से छुटकारा पाने के उपाय।

अगर आप बालकनी में कबूतरों के आने से परेशान हैं, तो इन 5 तरीकों का इस्तेमाल करके छुटकारा पा सकते हैं। नीचे पढ़ें उपाय...

How To Get Rid Of Pigeons From Balcony: अगर दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो अक्सर बालकनी में कबूतरों को आते देखा होगा। वैसे तो कबूतर ज्यादा शोर-शराबा नहीं करते हैं, लेकिन जहां पर बैठते हैं उसके आसपास की जगहों पर गंदगी फैला देते हैं। कबूतर दीवारों और फर्श पर बीट जमा कर देते हैं, जिनमें कीटाणु होते हैं। ये बीट परिवार की स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं। इसकी वजह से बहुत से लोग इन कबूतरों से परेशान हैं। जब किसी घर की बालकनी या रेलिंग पर कबूतर आने शुरू हो जाते हैं, तो वह बार-बार उसी जगह पर आते हैं और अपना अड्डा बना लेते हैं। ऐसे में इन कबूतरों को वहां से भगाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप इन कबूतरों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नीचे बताए 5 उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. पक्षी स्पाइक्स या जाल का इस्तेमाल करें: कबूतरों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए आप बर्ड स्पाइक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये प्लास्टिक या स्टील की बनी पट्टियां होती हैं, जो लगाने से कबूतर रेलिंग, एसी और खिड़कियों पर बैठने से रोकती हैं। इसके अलावा आप जाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने घर की बालकनी में एक बड़ा जाल लगा दें, जिससे कोई भी पक्षी बालकनी में नहीं आ सकेगा। बता दें कि बर्ड स्पाइक्स पक्षियों या कबूतरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि सिर्फ उन्हें वहां पर उतरने या बैठने से रोकते हैं। वहीं, जाल उन लोगों के अच्छा विकल्प है, जो अपनी बालकनी को बंद रखना चाहते हैं।

2. चमकदार वस्तुएं या सीडी लगाए: कबूतरों को बालकनी से दूर रखने के लिए आप चमकदार वस्तु या फिर सीडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, कबूतरों को चमकदार या हिलती हुई वस्तुएं पसंद नहीं आती हैं। ऐसे में आप कबूतरों को डराने के लिए पुरानी सीडी, एल्युमिनियम फॉइल जैसी चमकदार वस्तुओं को लटका सकते हैं।

3. खास पदार्थ का इस्तेमाल: माना जाता है कि कबूतरों की सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है। हालांकि वे तेज मसाले और केमिकल की गंध से नफरत करते हैं। ऐसे में आप अपने बालकनी में किनारे के पास मिर्च पाउडर या काली मिर्च पाउडर का छिड़काव कर सकते हैं। इसके अलावा जहां पर कबूतर बैठते हैं, वहां पर लहसुन के पानी का स्प्रे कर सकते हैं।

4. साफ-सफाई रखें: कबूतरों को अपनी बालकनी से दूर रखने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है कि अपनी बालकनी की नियमित सफाई करें। वहां पर कभी भी कबूतरों को दाना न डालें, और घोंसले के क्षेत्रों को खत्म करें।

5. साउंड या स्पीड सेंसर का प्रयोग करें: आप अपनी बालकनी में छोटे मोशन सेंसर यूनिट या साउंड अलार्म खरीद सकते हैं, जो वहां पर आने वाले पक्षियों को पास आने पर उन्हें डरा देंगे। ये सेंसर अल्ट्रासोनिक साउंड निकालते हैं, जो लोगों को सुनाई नहीं देती हैं। हालांकि ये सेंसर थोड़े ज्यादा महंगे आते हैं, जो ऊंची बिल्डिंगों के लिए ठीक होते हैं।

बालकनी से कबूतरों को भगाने के लिए आप सही तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें चोट पहुंचाने की जरूरत नहीं है। आप घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करके भी कबूतरों के आतंक से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story