GDA Housing Plot Scheme: दिल्ली-NCR में घर बनाने का सुनहरा मौका, किफायती दामों पर मिलेंगे प्लॉट, जल्द शुरू होगी स्कीम

दिल्ली-NCR में घर बनाने का मौका
GDA Housing Plot Scheme: दिल्ली-एनसीआर में किराए पर रह रहे लोगों को अपना घर बनाने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। गाजियाबाद के नंदग्राम के नूरनगर में जल्द ही लोगों को प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिलेगा। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) की ओर से करीब 8 हजार स्क्वायर मीटर के एरिया में यहां पर प्लॉट काटने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही यहां पर सड़क निर्माण, सीवरेज और पानी का लाइन बिछाने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, GDA ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इससे मिडिल क्लास और लोअर क्लास के परिवारों को प्लॉट खरीदकर घर बनाने का अच्छा मौका मिलेगा।
कितने प्लॉट तैयार किए गए?
जानकारी के मुताबिक, नंदग्राम योजना के तहत नूरनगर में जमीन खाली पाई गई हैं। यहां जमीन 8 हजार स्क्वायर मीटर का है। अधिकारियों ने बताया कि यहां पर 100 से ज्यादा प्लॉट तैयार किए गए हैं। साथ ही GDA ने इस एरिया का डेवलपमेंट के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सभी डेवलपमेंट वर्क 3 महीनों के अंदर पूरे कर लिए जाएंगे।
बता दें कि इन प्लॉट्स की संख्या सीमित है। इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। GDA के अधिकारियों का कहना है कि इन प्लॉट की कीमत कम रखी जाएगी, जिससे आम आदमी के बजट पर ज्यादा बोझ न पड़े।
किस साइज के रहेंगे प्लॉट?
जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत कई अलग-अलग साइज के प्लॉट उपलब्ध रहेंगे। इनमें 60 स्क्वायर मीटर, 90 स्क्वायर मीटर, 112 स्क्वायर मीटर, 160 स्क्वायर मीटर, 180 स्क्वायर मीटर और 217 स्क्वायर मीटर एरिया के प्लॉट शामिल हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी
GDA के मुताबिक, यह योजना राजनगर एक्सटेंशन से जुड़ी है। बता दें कि नंदग्राम गाजियाबाद के सेंटर में है। इसके चलते आसपास के शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही यह एरिया दिल्ली, मेरठ, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से भी कनेक्ट करता है।
इसके अलावा यहां पर पहले से ही अस्पताल, स्कूल, बाजार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इससे यहां पर रहने वाले लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
