Ghaziabad News: गाजियाबाद में जीडीए ने लॉटरी से आवंटित किए फ्लैट, 312 परिवारों को मिलेगा घर

The GDA distributed 312 flats in Ghaziabad
X

गाजियाबाद में जीडीए ने बांटे 312 फ्लैट

गाजियाबाद के डासना इलाके में बुधवार को प्रधानमंत्री योजना के तहत 312 परिवारों को फ्लैट बांटे गए। इनका आवंटन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने लॉटरी के जरिए किया।

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत घर का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन बहुत खास रहा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने लॉटरी के जरिए 312 फ्लैटों का आवंटन कर दिया। इससे उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई जो लंबे समय से अपने घर का सपना देख रहे थे।

पारदर्शी तरीके से हुई लॉटरी

बुधवार को जीडीए कार्यालय में लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हुई तो बड़ी संख्या में आवेदक वहां पहुंच गए। सभी की नजरें स्क्रीन पर टिकी थीं। जीडीए ने पूरी प्रक्रिया को सबके सामने पारदर्शी ढंग से पूरा किया। कंप्यूटर के जरिए नाम निकाले गए और 312 भाग्यशाली लोगों के नाम घोषित किए गए। जीडीए अधिकारियों ने बताया कि यह लॉटरी पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से हुई है।

कब्जा मिलने में अभी लगेगा समय

हालांकि लॉटरी हो गई, लेकिन अभी फ्लैटों का कब्जा मिलने में थोड़ा समय लगेगा। डासना के साथ-साथ जीडीए के अन्य PMAY प्रोजेक्ट्स में भी लॉटरी तो हो चुकी है, मगर किसी भी लाभार्थी को अब तक चाबी नहीं दी गई है। इसका मुख्य कारण बाहर की बुनियादी सुविधाओं का काम अधूरा होना है।

बुनियादी सुविधाएं क्यों जरूरी

प्रोजेक्ट के बाहर सड़कें, स्ट्रीट लाइटें, ड्रेनेज सिस्टम और अन्य जरूरी काम अभी पूरे नहीं हुए हैं। इन कामों के बिना वहां रहना मुश्किल होगा। जीडीए का कहना है कि ये बाहरी विकास कार्य (एक्सटर्नल डेवलपमेंट) जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है। जैसे ही ये काम खत्म होंगे, फ्लैट्स में रहने लायक स्थिति बन जाएगी।

जल्द शुरू होगी रजिस्ट्री प्रक्रिया

जीडीए सचिव विवेक मिश्रा ने लाभार्थियों को आश्वासन दिया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में ही फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी। रजिस्ट्री होने का मतलब है कि कागजों पर मकान आवंटी के नाम हो जाएगा। इसके बाद फिनिशिंग का काम पूरा होते ही चाबियां सौंप दी जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story