Gay Dating App: ग्रेनो में 'गे' डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर करते थे लूटपाट, गैंग के 6 लोग गिरफ्तार

Crime through Gay Dating App
X

गे डेटिंग ऐप के जरिए लूटपाट।

Dating App: गे डेटिंग ऐप 'ग्राइंडर' के जरिए लोगों से दोस्ती करने और युवकों को मिलने के बहाने बुलाकर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Dating App: ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि ये गे डेटिंग ऐप 'ग्राइंडर' के जरिए लोगों से दोस्ती करते थे। इसके बाद उनके साथ लूटपाट करते थे। इन आरोपियों ने एक सप्ताह के अंदर दो लोगों को शिकार बनाया। शुक्रवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सूरजपुर कोतवाली पुलिस की टीम ने 6 आरोपियों को 130 मीटर रोड से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दादरी निवासी विशाल, नया बांस निवासी यश और शिवम, ग्राम धूममानिकपुर निवासी मोहित सिंह सोलंकी, पियावली निवासी अमन, खटाना धीरखेड़ा निवासी सूरज सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से बिना नंबर प्लेट की कार, एक मोबाइल फोन, दो अवैध चाकू और 19500 रुपए नकद बरामद किए हैं।

कैसे देते थे वारदात को अंजाम?

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया 'पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गे डेटिंग ऐप 'ग्राइंडर' के जरिए युवकों से दोस्ती करते थे। इसके बाद उन्हें विश्वास दिलाकर मिलने के लिए बुलाते थे। इसके बाद उनके साथ मारपीट कर उनसे मोबाइल फोन और रुपए छीन लेते थे। साथ ही यूपीआई के माध्यम से उनके अकाउंट के पैसे भी ट्रांसफर कर लेते थे। इसके बाद युवक को डरा धमकाकर भगा देते थे।'

एक सप्ताह में दो वारदातों को दिया अंजाम

पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने एक सप्ताह के अंदर दो लोगों को अपना शिकार बनाया। इन्होंने पहले 19 जून को एक युवक को मिलने के लिए रूपबांस तिराहे पर बुलाया था। इस युवक को कार में बैठाकर उसके साथ मारपीट की। उसका फोन छीनकर यूपीआई से रुपए ट्रांसफर कर लिए। आरोपियों ने उसके फोन को रास्ते में फेंक दिया। पीड़ित ने सूरजपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

वहीं दूसरा मामला 25 जून का है, जब आरोपियों ने मिग्सन ग्रीन सोसाइटी के बाहर एक युवक को मिलने के लिए बुलाया। उसे कार में बैठाकर उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसका मोबाइल फोन छीनकर रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस पीड़ित का फोन भी रास्ते में फेंक दिया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story