Noida Police: गौतमबुद्ध नगर में दो जगह हुई हिंसक झड़प, टैक्सी चालक-रेस्टोरेंट मालिक के साथ मारपीट

Delhi News Hindi
X

ग्रेटर नोएडा में 5 दिन तक 155 पुलिसकर्मी होंगे तैनात। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Noida Police: गौतमबुद्ध नगर में जिले में 24 घंटे में दो अलग-अलग जगहों पर मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान टैक्सी चालक-रेस्टोरेंट मालिक के साथ मारपीट की गई।

Noida Police: गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी में एक टैक्सी चालक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। हाथापाई की इस घटना में आरोपियों की पिस्टल घटना स्थल पर गिर गई। बताया जा रहा है कि विवाद दुकान के आगे खड़ी टैक्सी को हटाने को लेकर हुआ था। कार में सवार तीन युवकों ने टैक्सी चालक के साथ मारपीट की। पीड़ित ने जब इसकी शिकायत की, तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित विनीत तोमर रसूलपुर गांव का रहने वाला है, जो अपनी कार को टैक्सी में चलाता है। शुक्रवार की रात को जब वह काम करके अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसने मूंगफली खरीदने के लिए गांव के नजदीक एक दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर दी।

इस बीच एक कार में सवार तीन लोग वहां आए और गाड़ी हटाने के लिए हॉर्न बजाने लगे। इस पर पीड़ित ने अनुरोध करते हुए कहा कि गाड़ी आगे खड़ी कर लो काफी जगह है। इसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद तीनों ने मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट की। इस झड़प में उसका मोबाइल भी कहीं गिर गया। इसके बाद जब वह चिल्लाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। जल्दबाजी में उनकी पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर गई। जब पीड़ित मोबाइल ढूंढने लगा तो, उसे वहां एक पिस्टल मिली। उसने इस घटना के बारे में पुलिस को बताया और आरोपियों की पिस्टल भी पुलिस को सौंप दी। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गांव में रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर विवाद हो गया। इस झगड़े में मारपीट के दौरान एक युवक को गंभीर चोट आई, जिसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। सेक्टर इकोटेक-3 कोतवाली के प्रभारी के अनुसार, गांव जलपुरा में अरविंद राणा नामक व्यक्ति का रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट के सामने एक गाड़ी खड़ी थी। मनोज नाम के शख्स ने अरविंद से गाड़ी हटाने को कहा। इसके बाद उसने गाड़ी हटाना शुरू किया लेकिन गाड़ी हटाने में देरी हो गई। इस बात पर मनोज ने अरविंद के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। झगड़ा होता हुआ देख अरविंद के पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और इस हिंसक झड़प में एक युवक को गंभीर चोट लगी। उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story