Ghaziabad Murder: गैंगस्टर की चाकू से गोदकर हत्या,सगे भतीजों ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Police have arrested the suspects in the murder of Waseem a notorious criminal from Ghaziabad
X

गाजियाबाद के कुख्यात बदमाश वसीम के हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में शास्त्री पार्क थाने के घोषित बदमाश की बीते दिनों उसके ही दो सगे भतीजों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए क्या है पूरा मामला?

Ghaziabad Murder Case: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मंगलवार रात कुख्यात बदमाश वसीम (33) की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वसीम खूंखार गैंगस्टर हाशिम बाबा को सीधी चुनौती देने वाला अपराधी था। हाशिम बाबा के शूटर्स ने पहले दो बार उस पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन दोनों बार वह बाल-बाल बच निकला था। गैंग के लोग लंबे समय से उसे मारने की फिराक में थे, मगर कामयाब नहीं हो पाए। इस बार पुलिस का कहना है कि हत्या गैंगवार की वजह से नहीं, बल्कि पारिवारिक संपत्ति विवाद के कारण हुई। फिलहाल पुलिस ने इस हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए दो सगे भतीजे

पुलिस ने वसीम के सगे भतीजों शाकिर (26)और इस्लाम उर्फ बॉर्डर (22)को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों भाइयों से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। शास्त्री पार्क पुलिस के अनुसार,विवाद एक दुकान की संपत्ति को लेकर था। वसीम की पत्नी आफरीन और उसके सौतेले भाई असगर अली के बेटों (शाकिर और इस्लाम)के बीच मंगलवार को झगड़ा हुआ था। असगर अली उस समय कश्मीर गया हुआ था। आफरीन ने इस झगड़े की जानकारी अपने पति वसीम को दी और उसे दिल्ली बुला लिया।

चाकू से हमला कर की हत्या

रात करीब 12 बजे वसीम अपने घर पहुंचा और गुस्से में आकर शाकिर पर गोलियां चला दी,लेकिन वह बच गया। इसके बाद शाकिर और इस्लाम ने मिलकर वसीम पर चाकू से वार कर दिया। पहले के हमलों में वसीम की अंतड़ियां क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं। पहले कमजोर अंतड़ियां चाकू के वार से फट गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वसीम पर लूट,चोरी,जानलेवा हमला और गैर कानूनी हथियार रखने समेत करीब 20 मुकदमे दर्ज थे। वह शास्त्री पार्क थाने का घोषित बदमाश था और हाल ही में नॉर्थ ईस्ट पुलिस ने उसे तड़ीपार कर दिया था। इसलिए वह गाजियाबाद के लोनी में रह रहा था। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story