Gangster Salman Tyagi Suicide: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर सलमान त्यागी ने की आत्महत्या! चादर से लटकी मिली लाश

गैंगस्टर सलमान त्यागी ने की आत्महत्या।
Gangster Salman Tyagi Suicide: दिल्ली में तिहाड़ के मंडोली जेल में गैंगस्टर सलमान त्यागी की मौत हो गई है। खबर आ रही है कि सलमान त्यागी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। जेल प्रशासन को जेल नंबर 15 में सलमान त्यागी का शव एक चादर से लटका हुआ मिला। बता दें कि सलमान त्यागी को मकोका मामले में दोषी करार दिया जा चुका था। उस पर हत्या के साथ ही रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सलमान त्यागी का शव फंदे से लटका मिलने के बाद उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है ।जेल प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है कि सलमान त्यागी ने आत्महत्या की है या उसकी मौत का कारण कुछ और है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक समय पर सलमान त्यागी नीरज बवाना गैंग के लिए काम करता था। बाद में उसने लॉरेंस बिश्नोई से दोस्ती कर ली। बीते साल सलमान ने जेल में रहकर पश्चिमी दिल्ली के दो कारोबारियों पर गोली चलवाई थी और उनसे 50 लाख की फिरौती की मांग की थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग में एंट्री करने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिलाया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शार्प शूटर दीपांशु और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने सलमान त्यागी के कहने पर राजौरी गार्डन में दो कारोबारियों पर गोली चलाईं।
पहले दिल्ली-एनसीआर में नीरज बवाना गैंग का दबदबा था, तब सलमान त्यागी उसकी गैंग में था। हालांकि जब दिल्ली-एनसीआर में लॉरेंस बिश्नोई का दबदबा बढ़ने लगा, तो वो लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में शामिल हो गया।
