Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की कोर्ट में हुई पेशी, NIA को मिली 11 दिन की रिमांड

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को NIA कस्टडी बढ़ी।
Gangster Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और बिश्नोई गिरोह के कुख्यात सरगना अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद दिल्ली लाया गया है। एनआईए ने उसे हिरासत में ले लिया है। अनमोल महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी है और सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी उसकी भूमिका की जांच हो रही है।
अमेरिका से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही एनआईए की टीम पहले से मौजूद थी और उसने मौके पर ही अनमोल की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी कर ली। इसके बाद एनआईए की टीम अनमोल बिश्नोई को लेकर दिल्ली के आईजीआई टर्मिनल-3 से रवाना हो गई। कई राज्यों में वांछित अनमोल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ले जाया गया। प्रत्यर्पण के तुरंत बाद उसकी पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
कोर्ट ने 11 दिन की NIA कस्टडी में भेजा
एनआईए ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। अदालत में सुनवाई के बाद अनमोल बिश्नोई को एनआईए की कस्टडी में भेज दिया। कोर्ट ने अनमोल को 11 दिनों के लिए एनआईए कस्टडी में भेजा है। इस दौरान उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी।
#WATCH | Wanted gangster Anmol Bishnoi brought to Delhi's Patiala House court after he was arrested by NIA upon his extradition to India from the US pic.twitter.com/M3fNK1vV9r
— ANI (@ANI) November 19, 2025
एनआईए ने जारी किया बयान
एनआईए ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि अनमोल बिश्नोई को भारत प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वह साल 2022 से फरार था और अमेरिका में रह रहा था। एनआईए के अनुसार, अनमोल अपने जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई और नामित आतंकवादी गोल्डी बरार के नेतृत्व वाले आतंकी-सिंडिकेट का हिस्सा था। मार्च 2023 में एनआईए ने उसके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें यह साबित हुआ था कि उसने 2020 से 2023 के बीच देश में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाई।
Gangster Anmol Bishnoi Arrested by NIA on Deportation from US pic.twitter.com/YjMi7xe97X
— NIA India (@NIA_India) November 19, 2025
जांच के दौरान सामने आया कि अनमोल विदेश से गिरोह की गतिविधियां संचालित कर रहा था। वह जमीन पर मौजूद गुर्गों को निर्देश देने के साथ-साथ उन्हें आश्रय व रसद सहायता उपलब्ध कराता था। इसके अलावा, अन्य गैंगस्टरों की मदद से भारत में जबरन वसूली के मामलों में भी उसकी संलिप्तता पाई गई।
एनआईए के अनुसार, आरसी 39/2022/एनआईए/डीएलआई केस की जांच जारी है। इसका उद्देश्य आतंकियों, गैंगस्टरों और हथियार तस्करों के गठजोड़ को पूरी तरह खत्म करना है, जिसमें उनके नेटवर्क, बुनियादी ढांचे और फंडिंग चैनल को ध्वस्त करना भी शामिल है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी
अनमोल बिश्नोई पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल होने का आरोप है। 12 अक्टूबर 2024 की रात बांद्रा में जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं, इस मामले में अनमोल, शुभम लोंकर और जीशान मोहम्मद अख्तर को वांछित घोषित किया गया था।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने मकोका भी लगाया है। अनमोल के भारत आने के बाद मुंबई पुलिस उसकी कस्टडी की मांग करेगी। हालांकि भारत पहुंचने के बाद सबसे पहले एनआईए अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार करेगी। इसके बाद केंद्र सरकार तय करेगी कि किस एजेंसी को अनमोल की कस्टडी दी जाएगी। उसके खिलाफ देशभर में बहुत से मामले दर्ज है। इनमें हत्या, रंगदारी, धमकी, टारगेट किलिंग समेत अन्य अपराध शामिल हैं।
अनमोल के साथ कुल 200 लोग डिपोर्ट
अमेरिका ने वहां पर रह रहे कुल 200 अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया है। इनमें गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई और पंजाब के अन्य 2 वांटेड अपराधी भी शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। इन सभी 200 लोगों में से सबसे बड़ा नाम अनमोल बिश्नोई है, जिसके खिलाफ देश के कई राज्यों में मामले दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन का हिस्सा है। कुछ समय पहले अनमोल बिश्नोई को कनाडा में भी डिटेन किया गया था, जहां वह जाली दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए रूसी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहा था। बाद में अनमोल को अमेरिका में हिरासत में लिया गया। इसके बाद से उसे भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर जोर दिया जा रहा था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
