Anmol Bishnoi: पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की बढ़ाई 7 दिन की कस्टडी, NIA करेगी खुलासा

Gangster Anmol Bishnoi
X

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को NIA कस्टडी बढ़ी। 

Gangster Anmol Bishnoi: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की NIA कस्टडी को 7 दिन और बढ़ा दिया है।

Gangster Anmol Bishnoi: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज 29 नवंबर शनिवार को लॉरेंस बिश्नोई के भाई अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की NIA कस्टडी को 7 दिन और बढ़ा दिया गया है। मामले को लेकर अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जज खुद NIA मुख्यालय पहुंचे और वहां बंद कमरे में सुनवाई की।

अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद 19 नवंबर को भारत लाते ही एनआईए ने अनमोल को गिरफ्तार किया था। पहले कोर्ट ने 11 दिन की कस्टडी दी थी, जबकि एजेंसी ने 15 दिन मांगे थे। अब कुल कस्टडी 18 दिन की हो गई है। 2022 से फरार अनमोल एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था और उस पर 10 लाख रुपए का इनाम था। वह लॉरेंस बिश्नोई के टेरर-गैंगस्टर सिंडिकेट से जुड़ा 19वां आरोपी है।


अनमोल बिश्नोई पर क्या आरोप लगे ?

  • मार्च 2023 में एनआईए ने लॉरेंस गैंग के खिलाफ 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें अनमोल आरोपी था।
  • 2020-2023 के बीच अमेरिका बैठकर उसने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस के इशारे पर भारत में कई बड़े अपराध करवाए।
  • शूटरों को हथियार, पैसा और सुरक्षित ठिकाने मुहैया कराता था।
  • हाल ही में अक्टूबर 2024 में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता भी अनमोल ही था।
  • अप्रैल 2022 में फर्जी पासपोर्ट पर नेपाल-दुबई-केन्या होते हुए अमेरिका भागा था।
  • नवंबर 2024 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में अवैध प्रवेश के आरोप में एफबीआई ने पकड़ा, डीएनए और वॉइस सैंपल से पहचान हुई और फिर भारत प्रत्यर्पित किया गया।
  • अगले 7 दिन में एनआईए गैंग के पूरे नेटवर्क, फंडिंग सोर्स और विदेशी लिंक की गहराई से जांच करेगी।

वकीलों ने क्या कहा ?

गैंगस्टर अनमोल विश्नोई पर एडवोकेट रजनी ने कहा, 'आज की कोर्ट की कार्रवाई NIA हेडक्वार्टर में हुई, और हमारी यह भी रिक्वेस्ट थी कि अनमोल की सिक्योरिटी बढ़ाई जाए। हमने कोर्ट को उसके खतरे के बारे में अपनी चिंताएं बताई थीं। कोर्ट ने इस पर ध्यान दिया और NIA ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई, उन्होंने यह भी माना कि अनमोल को सिक्योरिटी का खतरा है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, उसी हिसाब से फैसला लिया गया।'

NIA के विशेष वकील राहुल त्यागी ने बताया कि अनमोल से अब तक की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं, खासकर गैंग की फंडिंग, विदेशी ठिकानों और शूटरों की सप्लाई चेन को लेकर। इसी आधार पर कोर्ट ने 7 दिन की अतिरिक्त कस्टडी दी है,ताकि अहम खुलासे हो सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story