Delhi Murder: शराब पार्टी के दौरान हुआ विवाद, दोस्तों ने ही उतार दिया मौत के घाट

मंगोलपुरी में युवक की हत्या।
Delhi Murder: दिल्ली के मंगोलपुरी में शराब पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान ही दोस्तों ने ही एक 27 वर्षीय युवक को पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। बुराड़ी पुलिस स्टेशन में दोपहर लगभग 1 बजे फोन कॉल के जरिए सूचना मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि बुराड़ी के संत नगर निवासी उसके भाई हबीब रहमान के साथ उसके दोस्तों ने मारपीट की। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसके पास छोड़ गए। जब वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बुराड़ी पुलिस ने रहमान के भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पता चला कि शुक्रवार रात को रहमान के दोस्त रिंका ने गुजरांवाला शहर में पार्टी के लिए बुलाया था। इस दौरान एक-एक कर उसका चचेरा भाई हर्ष डेढ़ा और उसके दोस्त अमन, विक्की और अनिल भी पार्टी में शामिल हुए।
इसके बाद वे लोग दक्षिण रोहिणी थाना क्षेत्र के मंगोलपुरी स्थित एक रेस्टोरेंट में गए। वहां जाकर उन्होंने शराब पी। इस दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। रहमान ने कथित तौर पर रिंका के सिर पर बीयर की बोतल मार दी। इसके बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रिंका और हर्ष डेढ़ा ने उसकी पिटाई की और धमकी दी कि वे गोली मार देंगे।
इसके बाद वे रहमान को गाजीपुर के रिंका डेढ़ा के डेयरी फार्म पर ले गए। इस दौरान उन्होंने रहमान की लाठी-डंडों से पिटाई की। पहले हर्ष और रिंका रहमान को यमुना में फेंकने वाले थे लेकिन विक्की, अनिल और अमन ने रोक लिया। इसके बाद अगली सुबह लगभग 5.15 बजे बुराड़ी आकर उसके भाई को सौंप दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना मंगोलपुरी से शुरू हुई, इसके कारण मामले को जांच के लिए बुराड़ी पुलिस से दक्षिण रोहिणी पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है।। पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
