Delhi Police: दिल्ली के दक्षिणपुरी में एक ही घर से मिले 4 शव, दो सगे भाइयों की मौत

Delhi Crime: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही घर से 4 शव बरामद किए गए हैं। इसके बाद से इलाके में अफरातफरी मची हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में कुछ लोगों की मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी 4 शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन सभी लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। मरने वाले चारों लोग पुरुष हैं। इनमें से दो सगे भाई हैं। ये सभी एक ही कमरे में बंद थे। ये सभी AC मैकेनिक थे।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार, पड़ोसियों ने काफी देर तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया। यहां चार युवकों के शव पड़े हुए थे।
दम घुटने से हुई मौत
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि इन सभी लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई है। इसकी वजह ये है कि जिस कमरे में वे चारों सो रहे थे, उसमें वेंटिलेशन की कोई जगह नहीं थी और दरवाजा भी बंद था। इसके कारण उन लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतकों के पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।