Raunak Khatri: '5 करोड़ दे वरना मरने के लिए तैयार रह', DUSU पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को रोहित गोदारा की धमकी

DUSU के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री से रोहित गोदारा ने मांगे 5 करोड़ रुपये।
DUSU President Raunak Khatri: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री से रोहित गोदारा के नाम से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रौनक खत्री को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज और धमकी भरे कॉल आए हैं। मैसेज में रौनक खत्री को धमकी दी गई है कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक रौनक खत्री को भेजे गए मैसेज में लिखा है कि,'रौनक खत्री, मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं। बहुत हुई नेतागिरी, 5 करोड़ रुपये देने की तैयारी कर ले या फिर तैयार हो जा मरने के लिए, कब तक फोन नहीं उठाएगा, अब देखना गोली कैसे आएगी है।' मैसेज में यह भी लिखा हुआ है कि 'हम 5 करोड़ रुपये से कम पर समझौता नहीं करेंगे।'
रौनक खत्री ने शिकायत दर्ज करवाई
इस मामले में रौनक खत्री ने DCP आउटर नॉर्थ के पास रंगदारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ऐसा कहा जा रहा है कि रौनक को व्हाट्सएप पर जिस नंबर से मैसेज किया गया है, वो यूक्रेन का है। सुत्रों की मानें तो रोहित गोदारा फिलहाल पुर्तगाल में रहता है।ऐसे में पुलिस ने कहा है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
जांच के दौरान पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि धमकी भरा मैसेज रोहित गोदारा गैंग की तरफ से आया है या कोई दूसरा व्यक्ति नाम का इस्तेमाल करके धमकी दे रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से साइबर विंग और क्राइम ब्रांच को मामले की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
रौनक खत्री ने पुलिस सुरक्षा मांगी
धमकी मिलने के बाद पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री ने पुलिस से कड़ी सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी का नंबर ट्रेस करके जल्द पता लगाया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि उन्हें पुलिस सिक्योरिटी मिले। इसके अलावा घर के पास पुलिस तैनात हो। उन्होंने कहा है कि जब तक यह मामला सॉल्व नहीं हो जाता तब तक उन्हें पुलिस सुरक्षा चाहिए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
