Delhi Police: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विदेशी से मांगी रिश्वत, वीडियो में देखिये आगे क्या हुआ?

Delhi Traffic Police
X

विदेशी ने चालान के नाम पर रिश्वत न देने की सलाह दी।  

दिल्ली में चार साल से रह रहे विदेशी ने अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनसे 5000 रुपये के चालान का हवाला देकर रिश्वत मांगी जा रही थी, लेकिन वे एक रुपये दिए बिना निकल गए।

अगर आपको वाहन चलाते समय ट्रैफिक पुलिस पकड़ ले तो आप निश्चिंत हो सकते हैं कि आपके पास तमाम दस्तावेज उपलब्ध हैं। लेकिन, कई ट्रैफिक नियम ऐसे होते हैं, जिनकी जानकारी वाहन चालकों को बिल्कुल नहीं होती है। यही कारण है कि अगर एक बार पकड़े गए तो किसी न किसी नियम के उल्लंघन के चलते चालान कटवाना पड़ता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कि चालान राशि भरने की बजाय रिश्वत ऑफर कर देते हैं। लोगों की इस फितरत को समझने वाले भ्रष्ट अधिकारी इसका फायदा उठाते हैं।

लेकिन, दिल्ली में चार साल से रह रहे एक विदेशी ने चालान के रूप में रिश्वत देने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने एक पुलिसकर्मी से अपने साथ हुए अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि उनसे रिश्वत क्यों मांगी गई और उन्होंने एक रुपये भी रिश्वत नहीं दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों को ऐसे मामलों में रिश्वत देने की बजाए चालान राशि भुगतने को ही जायज ठहराया है। आगे जानिये इस विदेशी का अनुभव...

5000 रुपये जुर्माने का डर दिखाया

विदेशी टिम फिशर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि वे पिछले चार सालों से दिल्ली में रह रहे हैं। वो भारत का आनंद ले रहा है। फिर उन्होंने अपने इन चार सालों का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि एक घटना बेहद अनोखी थी। दक्षिणी दिल्ली में गाड़ी चला रहे थे। एक ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंचे और बाएं तरफ मुड़ना चाहते थे।

उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल रेड हो तो भी बाएं तरफ वाहन मोड़ना कानूनी है, लेकिन यहां एक खास जगह पर बोर्ड लगा था, जिस पर लिखा था कि लाल बत्ती होने पर बाएं मुड़ना मना है। उन्होंने कहा कि वो इस बोर्ड को नहीं देख पाए और गाड़ी बाईं तरफ मोड़ दी।

नतीजा यह हुआ कि सड़क किनारे खड़े पुलिस अधिकारी ने गाड़ी रुकवा ली और कहा कि यह गैरकानूनी है और 5000 रुपये का जुर्माना लगेगा। उन्होंने बताया कि बाईं तरफ मुड़ना कानूनी है। इस पर जवाब मिला की बोर्ड पर साफ लिखा है कि बाएं तरफ मुड़ना मना है। इस पर उन्होंने माफी मांगी कि वो इस बोर्ड को नहीं देख पाए। उन्होंने कहा कि मैं जुर्माना राशि भरने को तैयार था।

लेकिन, हैरत तब हुई जब इस पुलिसकर्मी ने विदेशी मेहमानों से अच्छे व्यवहार का हवाला देकर 500 रुपये नकद देने की बात कही। वो समझ गए कि रिश्वत मांगी जा रही है। जब मैंने कहा कि नकद पैसे नहीं हैं और ऑनलाइन जुर्माना राशि भरेंगे तो इस अधिकारी ने कहा कि अगर चालान कटा तो लाइसेंस भी लेना होगा और आपको अदालत भी जाना होगा। इससे उनकी परेशानी बढ़ जाएगी।

500 रुपये से 50 रुपये पर पहुंच गए

टिम फिशर ने कहा कि वो ड्राइवर रख लेंगे और वो अदालत जाकर जुर्माना राशि भर देगा। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि 200 रुपये दीजिए और चले जाइये। फिशर ने जब इनकार किया तो फिर 100 रुपये और अंत में 50 रुपये देकर बिना परेशानी निकल जाने को कहा। फिशर ने कहा कि वो तब भी चालान काटने पर अड़े रहे। अंत में बिना एक रुपये दिए उन्हें वहां से जाने दिया गया।

फिशर ने अपने वीडियो में कहा कि रिश्वत हर जगह है, लेकिन हमें इसे बढ़ावा नहीं देना चाहिए। उन्होंने रिश्वत नहीं दी क्योंकि वो आने वाली पीढ़ी को यह प्रथा नहीं सिखाना चाहते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आपने गलती की है तो उसका जुर्माना भरिये, लेकिन रिश्वत बिल्कुल नहीं देनी चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story