Delhi Crime: एम्स के डॉक्टर ने ब्याज पर लिए 25 लाख रुपये, वापस मांगे तो बरसा दीं गोलियां

Greater Noida Firing
X

ग्रेटर नोएडा में गोलीबारी में 2 की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यह वारदात शाहदरा में गीता कालोनी के ताज एन्क्लेव के पास हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके मंगलवार की रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां एक युवक पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी गईं। गनीमत यह रही कि हमलावरों का निशाना चूक गया। आसपास भीड़ इकट्ठा होते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स ने एम्स के एक डॉक्टर को ब्याज पर 25 लाख रुपये दिए थे। वापस मांगने पर उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया। बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की देर रात करीब 10.53 मिनट पर सूचना मिली थी कि शाहदरा में गीता कालोनी के ताज एन्क्लेव के पास गोलियां चली हैं। सूचना पाते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित ने अपना नाम शिवम शर्मा बताया। उसने बताया कि उसने सोनू और उसकी पत्नी शीतल को ब्याज पर 25 लाख रुपये दिए थे। उससे कई बार पैसे लौटाने को कहा, लेकिन आनाकानी कर रहे थे।

मंगलवार की रात को जगतपुरी लाल बत्ती पर अपने दोस्त जतिन नागपाल के साथ था। इस दौरान सोनू और शीतल आए और फिर से रुपयों को लेकर बहस करने लगे। उनके साथ उनके साथी शादाब, हर्षु और रमन भी मौजूद थे। शिवम ने बताया कि बहस के दौरान अचानक से शादाब ने पिस्टल निकाली और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। लेकिन निशाना चूक जाने की वजह से बच गया।

शिवम के इस बयान के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली, जिसमें हमलावर फायरिंग करते नजर आए। पुलिस ने बताया कि दो राउंड फायरिंग हुई है, लेकिन शिवम का बयान है कि उस पर छह से सात राउंड फायरिंग हुई है। बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बारे में शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम का कहना है कि सोनू एम्स हॉस्पिटल में डॉक्टर है। मामले की जांच चल रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले की सटीक जानकारी सामने आ पाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story