Noida Fire: नोएडा सेक्टर-37 के होटल में लगी आग, बेलमोंट होटल पहुंची फायर ब्रिगेड

दिल्ली के जंतर-मंतर पर शख्स ने गोली मारकर आत्महत्या की।
Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-37 स्थित बेलमोंट होटल में आग लगने की खबर सामने आई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड को इस बारे में जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरुण थापर नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए यूपी पुलिस को टैग किया। उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है कि बेलमोंट होटल में आग लग गई। बता दें कि वीडियो में होटल के ऊपर से धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है।
पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग
वहीं बीती शाम ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 'ला रेसिडेंशिया' सोसायटी की पार्किंग में खड़ी एक कार में आग लग गई। ये कार स्कॉर्पियो बताई जा रही है। आग लगने से सोसायटी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को इसके बारे में जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और दमकल विभाग की गाड़ी ने लगभग 20 मिनट में आग पर काबू पाया। आग की इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि आग लगने के समय कार में कोई भी मौजूद नहीं था। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग सकती है।
सेक्टर-36 में चलती कार बनी आग का गोला
इसके अलावा कल दोपहर लगभग 2.30 बजे नोएडा के सेक्टर-36 रेड लाइट के पास एक चलती कार में आग लग गई। कार चला रहे शख्स ने चिंगारी देखकर कार रोकी और फौरन बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। राहगीरों ने आग लगने की घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।
चीफ फायर ऑफिसर दीपक कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को 2.27 बजे सेक्टर-36 रेडलाइट पर चलती कार में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया।
