Delhi-Dehradun Expressway: जानिए कब खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया जवाब

Find out when the Delhi-Dehradun Expressway will open
X

जानिए कब खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जानें उन्होंने क्या कहा ?

Delhi-Dehradun Expresswa: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस पर यात्रा करने के लिए इंतजार करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि इसे जनवरी 2026 में आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं इसी प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 11868 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा बनाया जा रहा है। इस मार्ग के शुरू होने के बाद दिल्ली और देहरादून के सफर का समय आधा हो जाएगा। साथ ही इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को आसानी होगी।

अक्षरधाम से शुरू देहरादून में समाप्त

इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से होगी। जो उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होता हुआ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जाकर समाप्त होगा। वहीं अगर यूपी के जिलों की बात करें जिनसे होकर यह एक्सप्रेसवे निकलेगा तो उनमें बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर शामिल हैं। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किलोमीटर है जो 6 लाइन का एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीन फील्ड हाइवे है।

जनवरी 2026 में होगा उद्घाटन

शुरुआत में इस परियोजना को बनाने का लक्ष्य अक्टूबर साल 2025 रखा गया था। लेकिन समय अनुसार काम न हो पाने की वजह से इसकी समय सीमा बढ़ाकर जनवरी साल 2026 कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि इस मार्ग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसे जनवरी साल 2026 में यातायात के खोल दिया जाएगा।

100 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड

इस एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से गति सीमा तय की गई है। इससे एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली देहरादून का सफर जो साढ़े 6 घंटे के आसपास है। वह घटकर मात्र ढाई घंटे का रह जाएगा। इससे यात्रियों के समय की बचत और यात्रा सुगमतापूर्वक संपन्न होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story