Bhiwani Crime News: घर खर्च को लेकर बेटी से हुई बहस, तो कलयुगी पिता ने किया एसिड अटैक

पिता ने बेटी पर किया एसिड अटैक।
Bhiwani Crime News: हरियाणा के भिवानी में एक पिता ने अपनी बेटी पर एसिड अटैक कर दिया। पिता ने बेटी को जान से मारने की नियत से पहले उस पर एसिड डाला। उसके बाद उसे पानी की टंकी में डाल दिया और खुद ढक्कन बंद करके उसके ऊपर खड़ा हो गया। इसी दौरान एक पड़ोसी किसी काम से घर आया, तो उसने बेटी को पिता के चंगुल से बचाया और पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाबालिग बेटी का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी पिता सत्यवान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और अब जेल भेज दिया गया है। इस बारे में पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सत्यवान शराब पीने का आदी है और केतीबाड़ी का काम करता है। बच्चे उससे घर खर्च के लिए पैसे मांगते थे, इसको लेकर घर में लड़ाई होती रहती थी। साथ ही आरोपी बेटी पर शक भी किया करता था। आरोपी पहले बैटरी का काम करता था। इसके कारण उसके घर में एसिड मौजूद था। झगड़े के बाद उसने यही एसिड अपनी 17 वर्षीय बेटी के ऊपर डाल दिया।
जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला 3 अगस्त का है। इस दिन बाप और बेटी दोनों घर पर मौजूद थे। इसी दौरान दोनों के बीच घर खर्च को लेकर विवाद हुआ। पिता ने घर में रखी तेजाब की बोतल उठाकर बेटी पर डाल दिया। इसके बाद बेटी दर्द से चिल्लाने लगी, तो आवाज को दबाने के लिए उसने बेटी को आंगन में मौजूद होद में डाल दिया और उसके ऊपर ढक्कन लगा दिया। इसी दौरान पड़ोसी किसी काम से घर आ गया। उसने लड़की को होद से निकाला और ग्रामीणों को बुलाया । साथ ही पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सत्यवान को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सत्यवान की पत्नी की मौत कई साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। उसने इसे हादसा दिखाकर मुआवजा भी लिया था। वह वर्तमान समय में अपनी 17 वर्षीय बेटी और 15 वर्षीय बेटे के साथ रह रहा था।
