Faridabad Central Market: फरीदाबाद में बनेगी मुंबई जैसी सेंट्रल मार्केट, रात में भी गुलजार होंगे बाजार

फरीदाबाद सेंट्रल मार्केट।
Faridabad Central Market: आने वाले समय में फरीदाबाद में भी मुंबई जैसी चहल-पहल देखने को मिलेगी। फरीदाबाद के सेक्टर-12 को सेंट्रल मार्केट के रूप में विकसित किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से इसकी योजना भी तैयार कर ली गई है। इस मार्केट में खाने-पीने के इंटरनेशनल फूड ब्रांड और अनेक विकल्प होंगें।
बता दें कि फरीदाबाद का सेक्टर-12 एचएसवीपी का प्रमुख व्यावसायिक सेक्टर माना जाता है। यहां छोटा सचिवालय समेत कई अन्य सरकारी कार्यालय हैं। इसके अलावा मार्केट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मूवी थिएटर्स और होटल आदि भी यहां पर खुल रहे हैं।
इसके साथ ही अब एचएसवीपी की योजना है कि यहां पर नाइट मार्केट शुरू की जाए। इस मार्केट में आधुनिक मॉल और मल्टीप्लेक्स के साथ नाइट मार्केट भी बनाया जाएगा। इसके जरिए जो लोग रात में घूमने के या वीकेंड पर रात में कहीं बाहर जाने की प्लानिंग करते हैं, उन्हें एक अच्छा ऑप्शन मिल जाएगा। घुमंतू लोग रात में यहां आकर मनोरंजन, शॉपिंग, खाना आदि का मजा ले सकते हैं।
लोगों की सहूलियत और वाहन खड़ी करने की भारी परेशानी से निपटने के लिए यहां पर मल्टीलेवल कार पार्किंग भी बनाई जाएगी। हालांकि पार्किंग के निर्माण के लिए पहले से ही एचएसवीपी की तरफ से प्रयास किए गए थे। पार्किंग के निर्माण के लिए तीन बार टेंडर निकाले गए। हालांकि पार्किंग निर्माण के लिए किसी भी ठेकेदार ने टेंडर नहीं भरा। इसके कार इस योजना पर अब तक काम नहीं हो सका। अब सेंट्रल मार्केट के साथ ही इस योजना को एक बार फिर शुरू करने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नई योजना के तहत मार्केट क्षेत्र को पूरी तरह से नई डिजाइन में बनाया जाएगा। यहां पर अत्याधुनिक तरीके से मल्टीप्लेक्स, ब्रांडेड शोरूम, खुले कैफे, फूड स्ट्रीट और पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके साथ ही हरियाणा की संस्कृति और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग तरह के स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स के जरिए लोग स्थानीय वस्तुएं आदि भी खरीद पाएंगे। यहां पर सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी, कैमरे और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा ग्रीन स्पेस पर भी खास ध्यान दिया जाएगा।
