Illegal Enroachment: फरीदाबाद में हजारों मकानों पर संकट, 2 KM इलाके में बनीं अवैध कॉलोनियां

Illegal Enroachment
X

अवैध अतिक्रमण।

Illegal Enroachment: फरीदाबाद के बसंतपुर के डूब क्षेत्र में भूमाफियाओं ने लगभग दो किलोमीटर की जगह बेच दी है। यहां हजारों मकान बन चुके हैं और लाखों लोग रहते हैं। अब इन कॉलोनियों को अवैध घोषित कर दिया गया है।

Illegal Enroachment: फरीदाबाद के बसंतपुर में भूमाफियाओं ने खेला कर दिया। बसंतपुर से गुजर रही यमुना नदी के किनारे दो किलोमीटर के दायरे में लगभग दस अवैध कॉलोनियां बसा दी गई हैं। भूमाफियाओं ने लोगों को सस्ती जमीन का लालच दिया और उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। लोग सस्ती जमीन के लालच में आए और जमीन खरीद ली। आज वहां पर लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। अब इन लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि प्रशासन ने इस जगह को डूब क्षेत्र घोषित कर दिया है। इस इलाके में अवैध निर्माण पर रोक लगा दी गई है।

प्रशासन और माफियाओं की मिलीभगत!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यमुना की तलहटी में लगभग 10 हजार मकान बने हुए हैं। इनमें से बहुत से मकान दो से तीन मंजिला हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने सपनों का घर बनाने के लिए पूरे जीवन की जमा-पूंजी लगा दी। अब इस जमीन को अवैध घोषित कर दिया है। इसके कारण उनकी चिंता बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को पहले ही लोगों को जागरूक करना चाहिए था। अगर ऐसा हुआ होता तो वे अपनी जमा पूंजी यहां निवेश नहीं करते। वहीं लोगों में नाराजगी है कि इस जमीन पर मकान बनाने में जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की मिलीभगत है, क्योंकि उनकी नाक के नीचे इतनी बड़ी कॉलोनियां बस गईं और उन्हें पता तक नहीं चला।

10 से 15 हजार रुपए गज में बेची गई जमीन

जानकारी के अनुसार, भू-माफियाओं ने डूब क्षेत्र की सैकड़ों एकड़ जमीन 10 से 15 हजार रुपये प्रति वर्ग गज की दर से बेच दी। उन्होंने छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा प्लॉट का हिस्सा काटकर बेचा। उन्होंने दो किलोमीटर से अधिक के दायरे में लगभग 10 कॉलोनियां बना दीं। बड़ी बात ये भी है कि भूमाफियाओं ने खासकर दूसरे प्रदेशों से आए मध्यमवर्गीय लोगों को अपना निशाना बनाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story