Faridabad Murder Case: फरीदाबाद में लड़की ने मंगेतर संग मिलकर प्रेमी का किया मर्डर, हुआ बड़ा खुलासा

Girlfriend along with her fiancé murdered her boyfriend
X

प्रेमिका ने मंगेतर संग मिलकर प्रेमी का किया मर्डर

Faridabad Murder Case: फरीदाबाद में एक लड़की और उसके मंगेतर ने मिलकर लड़की के पूर्व प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार किया है।

Faridabad Murder Case: फरीदाबाद में अपराध जांच शाखा ने एक बड़ा खुलासा किया है। यहां पुलिस ने एक बीमा एजेंट के मर्डर केस को सुलझा लिया है। उसकी हत्या के आरोप में एक लड़की और उसके मंगेतर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस केस के अन्य दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी लड़की मृतक की पूर्व प्रेमिका थी, लेकिन अब इस लड़की की किसी दूसरी जगह शादी हो रही थी।

लड़की का प्रेमी उसकी दूसरी जगह शादी होने की खबर सुनकर हताश था। इस वजह से वो युवती को ब्लैकमेल कर रहा था, ताकि वो किसी दूसरे लड़के से शादी न करे। इसके चलते लड़की ने अपने मंगेतर और साथियों के साथ मिलकर बीमा एजेंट की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के मीठापुर में रहने वाली लड़की और दिल्ली के ही बुराड़ी में रहने वाले उसके मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस केस के अन्य दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जो लड़की के मंगेतर के दोस्त हैं।

शादी में बन रहा था रुकावट

पुलिस ने बताया कि बीमा एजेंट चंदर और उस लड़की की 4-5 साल पहले से पहचान थी। हालांकि बाद में लड़की ने बुराड़ी के केशव के साथ शादी करने के लिए हां कर दी। जब चंदर को इस बारे में पता चला, तो वो आरोपी लड़की को शादी न करने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। लड़की इस बात से परेशान हो गई। उसने केशव के साथ मिलकर चंदर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

लड़की ने प्लान बनाकर 25 अक्टूबर को अपने प्रेमी चंदर को मिलने के लिए मीठापुर बुलाया। वो उसे बाइक पर एक सुनसान जगह पर ले गई। वहां केशव अपने दोस्तों के साथ पहले से मौजूद था। यहां आरोपी लड़की, उसके मंगेतर और अन्य दो साथियों ने मिलकर रस्सी से चंदर का गला घोंटकर और सिर पर चोट मारकर उसकी हत्या कर दी।

सबूत मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के भी पूरी कोशिश की। उन्होंने चंदर को मारकर उसके शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story