Murder Case: फरीदाबाद में जल्लाद बना पिता, 3 साल के मासूम की हत्या कर झाड़ी में फेंका शव

फरीदाबाद में 3 के मासूम की हत्या
Murder Case: फरीदाबाद के आर्य नगर के रहने वाले एक पिता ने अपने तीन साल के बेटे की हत्या कर दी। मारने के बाद उसने शव को सेक्टर 58 की झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके शव बरामद कर लिया है। आर्य नगर की रहने वाली चांदनी ने पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई। उसने शिकायत में बताया कि वो मूल-रूप से विहार के वैशाली की रहने वाली है। उसकी शादी करीब चार साल पहले वैशाली के ही रहने वाले राजू नाम के एक शख्स से हुई थी।
राजू का तीन साल का एक बेटा था, जिसकी मौत हो गई। उसने बताया कि चांदनी और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद वो अपने तीन साल के बेटे को लेकर फरीदाबाद चली आई। यहां आने के बाद चांदनी ने प्रशांत नाम के शख्स से दूसरी शादी कर ली और फिलहाल वो फरीदाबाद के आर्य नगर में रह रही है। चांदनी प्रशांत के बच्चे की 7 महीने की गर्भवती है। 19 अक्टूबर को प्रशांत, राजू और चांदनी के बेटे रॉकी को अपने साथ ले गया। उसने 3 साल के मासूम को मारकर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
जब प्रशांत घर पहुंचा,तो चांदनी ने पूछा कि उसका बेटा रॉकी कहां हैं? इस पर प्रशांत ने बताया कि उसने रॉकी को मार दिया है। इसके बाद चांदनी ने उसके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रॉकी को मारकर आगरा की नहर में फेंक दिया है।
इसके बाद पुलिस ने आगरा की नहर में शव को खोजा लेकिन शव नहीं मिला। पुलिस ने दोबारा आरोपी से पूछताछ की, तब उसने बताया कि रॉकी को मारकर शव सेक्टर-58 की झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस आरोपी को लेकर उसके द्वारा बताई गई जगह पर गई। जहां से बच्चे के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
