Bulldozer Action: फरीदाबाद में 3 कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, जानें एक्शन की वजह

Faridabad Bulldozer Action
X

फरीदाबाद में बुलडोजर एक्शन

Bulldozer Action: फरीदाबाद में बुलडोजर एक्शन लिया गया। प्रशासन की तरफ से तीन अवैध कॉलोनियों पर एक्शन लेते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। विरोध करने वाले लोगों को समझाकर शांत कर दिया गया।

Bulldozer Action: दिल्ली-एनसीआर में एक के बाद एक लगातार बुलडोजर एक्शन हो रहा है। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी बुलडोजर एक्शन हो रहा है। हाल ही में फरीदाबाद में एक बार फिर बुलडोजर गरजा। प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए तीन अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की। प्रशासन की तरफ से इन तीनों कॉलोनियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की वजह भी बताई गई है।

बता दें कि बुधवार को फरीदाबाद में बुलडोजर चलाया गया। डीटीपी इंफोर्समेंट विभाग की ओर से फरीदबाद के काबुलपुर बांगर में अवैध रूप से बस रही तीन कॉलोनियों में तोड़फोड़ की कार्रवाई हुई। इस अभियान के दौरान लगभग 16 एकड़ जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया। कुछ लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया, हालांकि पुलिस और प्रशासन ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कर दिया।

डीटीपी इंफोर्समेंट यजन चौधरी ने इस बारे में बताया कि कबूलपुर बांगर क्षेत्र में अवैध रूप से तीन कॉलोनियां बसाई जा रही थीं। इस बारे में हमें सूचित किया गया था। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाया गया कि ये कॉलोनियां अवैध हैं। इसके बाद इस 16 एकड़ की जमीन को खाली कराने का फैसला लिया गया।

वहीं दूसरी तरफ बुधवार को गुरुग्राम में कांग्रेस नेता के घर पर भी बुलडोजर कार्रवाई हुई। इस दौरान उनके दो मंजिला कमर्शियल भवन को तोड़ दिया गया। इस दौरान डीटीपी और कांग्रेस नेता के बीच झड़प भी हुई। कांग्रेस नेता ने डीटीपी पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेता का कहना है कि लोगों की आवाज उठाने और सच बोलने के कारण उनके साथ ये अन्याय किया गया है।

बता दें कि बीते कुछ सालों से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुलडोजर कार्रवाई तेज हो गई है। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कब्जा की गई हजारों एकड़ की जमीन को खाली कराया। कई अवैध कॉलोनियों, घरों को भी बुलडोजर से तोड़ा गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story