Al Falah University: करोड़ों का हेरफेर-विदेशी कनेक्शन... चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी पर गंभीर आरोप

Delhi News Hindi
X

अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी पर ED ने लगाए गंभीर आरोप।  

Al Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी पर ED ने विदेशी कनेक्शन और करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है।

Al Falah University: फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। ED की जांच में सामने आया है कि विदेशी कनेक्शन और करोड़ों के घोटाले के बारे में पता लगा है, जिसमें शिक्षा और चैरिटी के नाम पर करोड़ों रुपए का हेरफेर करने की बात सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी जांच में सामने आया है कि यूनिवर्सिटी के निर्माण और कैटरिंग के ठेके सिद्दीकी के परिवार से जुड़ी कंपनियों को दिए गए थे। धौज में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की बिल्डिंग का काम करकुन कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स दिया गया था, इस फर्म में सिद्दीकी के बेटे अफहम अहमद और बेटी अफिया सिद्दीकी के पास 49-49 प्रतिशत हिस्सेदारी है, बाकी 2 फीसदी किसी दूसरे कर्मचारी के पास है।

इसी तरह हॉस्टल कैटरिंग का ठेका अमला एंटरप्राइजेज एलएलपी के पास है, इसमें त्नी उस्मा अख्तर और बेटे की 49-49 प्रतिशत पार्टनरशिप है। साल 2016 तक सिद्दीकी के भाई की कंपनी स्टार फूड्स भी यूनिवर्सिटी में फूड आइटम्स सप्लाई करते थे। इन सभी कपंनियों का कंट्रोल सिद्दीकी के पास था। इन सभी कंपनियों का लेन-देन ट्रस्ट या संबंधित संस्थाओं के इनकम टैक्स रिटर्न और दूसरे डॉक्यूमेंट्स भी नहीं दिखाए गए हैं।

दोनों बच्चों पर दोहरी नागरिकता का आरोप

ईडी को जांच के दौरान सबूत मिले हैं, जिनमें सिद्दीकी से जुड़ी तर्बिया एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के मदनपुर खादर गांव में जमीन को खरीदा गया। इसे लेककर यूनिवर्सिटी के फंड का गलत इस्तेमाल किया गया। जांच में फर्जी लेन देने और धोखाधड़ी के बारे में भी पता लगा है। सिद्दीकी के बेटे अफहम और बेटी अफिया पर दोहरी नागरिकता का आरोप लगा है।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसी साल मई में ब्रिटेन में एनोबल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग लिमिटेड कंपनी के शेयर अफहम और अफिया के नाम पर थे, लेकिन बाद में इसमें बदलाव कर दिया गया। कंपनी के डॉक्यूमेंट्स में दोनों को ब्रिटिश नागरिक बताया गया, लेकिन इनके पास भारतीय पासपोर्ट पाए गए।

यूनिवर्सिटी के मेडिकल कोर्सों से जुड़ी नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की जांच में गड़बड़ियां सामने आई है, बता दें कि 10 नवंबर के दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके के बाद से ही अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में है। ईडी द्वारा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। हालांकि आरोपों को लेकर अभी तक सिद्दीकी या अल-फलाह यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई ऑफिशियल प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story