RAW Officer: ग्रेटर नोएडा में STF ने पकड़ा फर्जी RAW अफसर, लैपटॉप से मिला दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ा वीडियो

Delhi News Hindi
X

ग्रेटर नोएडा में फर्जी RAW अफसर गिरफ्तार।

Fake RAW Officer: ग्रेटर नोएडा में STF ने फर्जी RAW अफसर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी डॉक्यूमेंट्स मिले हैं।

Fake RAW Officer: ग्रेटर नोएडा में STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज 19 नवंबर बुधवार को फर्जी रॉ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। STF टीम ने आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप बरामद किया है, जिसमें दिल्ली ब्लास्ट से वीडियो भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी कभी खुद को मेजर बताता था, तो कभी रॉ का बड़ा अधिकारी बताकर अलग-अलग सोसाइटी में रहता था। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी का लिंक दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ा है या नहीं। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में है। संदिग्ध लोगों की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनीत कुमार के तौर पर हुई है। STF टीम को सूचना मिली थी कि सुनीत नाम का शख्स फर्जी पहचान के साथ ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में रह रहा है।

एक साल से ग्रेटर नोएडा में रह रहा था

टीम ने सोसाइटी में छापा मारा और सुनीत को गिरफ्तार कर लिया। STF की जांच में यह भी सामने आया है कि सुनीत न एक फर्जी कंपनी भी बनाई हुई थी, जिसमें गलत तरीके से निवेश किया जाता था। कंपनी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स भी STF ने बरामद कर लिए हैं। नोएडा यूनिट STF के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा का कहना है कि,'आरोपी के पास से 10 से ज्यादा रेंट एग्रीमेंट मिले हैं। सुमित NCR में अलग-अलग जगहों पर नाम बदलकर रह रहा था, वहीं ग्रेटर नोएडा में वह पिछले 1 साल से रह रहा था।

फ्लैट मालकिन से पूछताछ

उप निरीक्षक अक्षय परमवीर कुमार त्यागी और उनकी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में STF आरोपी की फ्लैट मालकिन मंजू गुप्ता से पूछताछ की गई। मंजू गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने उसे खुद को मेजर सुनीत कुमार बताया था। वहीं पुलिस वेरिफिकेशन लेटर भी दिया गया था। ऐसे में STF ने मंजू गुप्ता से भी आरोपी के सभी डॉक्यूमेंट्स बरामद कर लिए हैं।

फर्जी डॉक्यूमेंट्स बरामद

आरोपी के कब्जे से दो फर्जी आईडी, 20 चेक बुक, दिल्ली पुलिस का फर्जी वेरिफिकेशन लेटर, 8 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, एक डायरी, 17 एग्रीमेंट, 5 पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, तीन वोटर आईडी कार्ड, दो वोटर आईडी कार्ड, दो कंपनी संबंधित रजिस्ट्रेशन कागजात, आईटीआर के कागजात, बैंक स्टेटमेंट, 3 लैपटॉप, दो टैबलेट बरामद हुए हैं। STF द्वारा आरोपी सुनीत कुमार से पूछताछ करके मामले का खुलासा किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story