Harsh Vardhan Jain: फेक राजदूत हर्षवर्धन जैन के खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी, जानें क्यों ?

फर्जी दूतावास हर्षवर्धन जैन के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी।
Fake Ambassador Harsh Vardhan Jain: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन के खिलाफ UP STF की ओर से इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस की सहायता से आरोपी हर्षवर्धन जैन द्वारा दूसरे देशों में किए गए क्राइम्स की जांच की जा सकेगी। इसके अलावा विदेश में चल रही कार्रवाई के बारे में पता लगाया जा सकता है।
आरोपी की विदेशों में कंपनियां
नोएडा यूनिट के STF डिप्टी SP राजकुमार मिश्रा के मुताबिक आरोपी हर्षवर्धन जैन की यूके, मॉरिशस, कैमरून और UAE में कई कंपनियों के बारे में पता लगा है। इन कंपनियों की सहायता से आरोपी ने अपने साथी अहसान अली सैयद के साथ मिलकर विदेशों में दलाली का धंधा किया है। अब आरोपी के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हो जाने के बाद STF आरोपी के विदेश के क्राइम रिकॉर्ड के बारे में पता लगा सकेगी, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।
