Harsh Vardhan Jain: फर्जी राजदूत हर्षवर्धन जैन केस में STF का एक्शन, 7 राज्यों के 22 लोगों से होगी पूछताछ

फर्जी राजदूत हर्षवर्धन जैन केस में STF टीम करेगी पूछताछ।
Fake Ambassador Harsh Vardhan Jain: गाजियाबाद में पकड़े गए फर्जी राजदूत हर्षवर्धन जैन के मामले में STF टीम 7 राज्यों के करीब 22 लोगों से पूछताछ करेगी। इन सभी को STF की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। STF की जांच में सामने आया है कि इन लोगों द्वारा 70 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपये में काउंसिल का पद खरीदा गया था। STF का कहना है कि इस मामले में अभी और भी ज्यादा आरोपियों के सामने आने की संभावना है।
नोएडा STF की टीम ने पिछले दिनों गाजियाबाद में चल रहे फर्जी दूतावास का पर्दाफाश किया था। इस मामले में नए खुलासे हुए हैं। STF के अधिकारियों का कहना है कि 22 लोग केवल दिखावे के लिए काउंसिल बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने इस मामले के मास्टरमाइंड हर्षवर्धन जैन को 70 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपये दिए थे। STF ने इस मामले में जांच के दौरान लेन-देन के डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए हैं। सभी 22 आरोपी 7 राज्यों बंगाल, कर्नाटक, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हैं। STF सभी से पूछताछ करेगी।
ट्रांजैक्शन की होगी जांच
ASP राजकुमार मिश्र का कहना है कि हर्षवर्धन जैन की कुल 19 कंपनियां और 20 बैंक खाते सामने आए हैं। बैंक खातों में ट्रांजेक्शन की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा दिल्ली से बैगों में मिले डॉक्यूमेंट्स भी खंगाले जाएंगे। ASP के मुताबिक, हर्षवर्धन जैन को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया था, लेकिन उसने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। ASP ने बताया कि दिल्ली से मिले डॉक्यूमेंट्स में अहम सुराग मिले हैं, इनकी गहनता से जांच की जाएगी, इसके अलावा 22 लोगों से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।