Delhi Politics: MCD उपचुनाव से पहले AAP को झटका, पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने छोड़ी पार्टी

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा।
Shoaib Iqbal Resignation: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजह भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि चांदनी महल वार्ड में एमसीडी उपचुनाव के लिए शोएब इकबाल की पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया, जिसकी वजह से वे पार्टी से नाराज हो गए और इस्तीफा दे दिया। बता दें कि शोएब इकबाल 7 बार विधायक रह चुके हैं।
मौजूदा समय में उनके बेटे आले मोहम्मद इकबाल मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से 'आप' के विधायक हैं। शोएब इकबाल ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की नीतियों से खुश नहीं हैं। शोएब ने कहा कि वे अब उनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। वे फिर कभी आम आदमी पार्टी में नहीं लौटेंगे।
7 बार रहे चुके विधायक
शोएब इकबाल दिल्ली की पुरानी मुस्लिम राजनीति में प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं। वह दिल्ली के मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से 7 बार विधायक रह चुके हैं। साल 2020 में उन्होंने इस सीट से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2025 में शोएब के बेटे आले मोहम्मद इकबाल ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। ऐसे में शोएब इकबाल के इस्तीफे से दिल्ली की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है। शोएब का कहना है कि एमसीडी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा में पार्टी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया।
Delhi: AAP leader Shoaib Iqbal (who has resigned from the Aam Aadmi Party) says, "Today, I resign from all positions and primary membership of the Aam Aadmi Party. In all my dealings with them, I found them unsatisfactory, and they have failed to serve the people of Delhi… pic.twitter.com/P92PlcukOY
— IANS (@ians_india) November 9, 2025
क्यों हुए नाराज?
दरअसल, दिल्ली नगर निगम की 12 वार्डों में 30 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया। चांदनी महल वार्ड पर भी उपचुनाव होने हैं, जो शोएब के बेटे आले इकबाल के विधायक चुने जाने के बाद खाली हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब इकबाल और उनके बेटे ने इस वार्ड के लिए शकील अहमद का नाम सुझाया था,लेकिन पार्टी ने उनकी सिफारिश नहीं मानी। 'आप' ने इस वार्ड से मुदस्सिर उस्मान कुरैशी को टिकट दे दिया। इसी बात से शोएब इकबाल नाराज हो गए और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
