Delhi Crime: सिरफिरे आशिक ने रची महिला को मारने की साजिश, ऑफिस में घुसकर किया हमला

पूर्व मंगेतर पर चाकू से हमला।
Delhi Crime: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक युवक ने अपनी पूर्व मंगेतर को जान से मारने की साजिश रच डाली। दिल्ली पुलिस ने समय पर पहुंचकर महिला की जान बचाई। एकतरफा प्यार में पागल मंगेतर ने महिला के ऑफिस में घुसकर उसपर चाकू से हमला करने की कोशिश की।
गश्त करते समय आरोपी पर पड़ी पुलिस की नजर
बता दें कि दिल्ली पुलिस पहाड़गंज इलाके में गश्त कर रही थी। इसी बीच टीम की नजर बाजार के एक ऑफिस में हो रही हाथापाई पर पड़ी। टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक युवक महिला पर चाकू ताने खड़ा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।
6 महीने पहले ही टूट चुकी थी सगाई
पीड़िता से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी का नाम करन है और वो पहाड़गंज इलाके में ही रहता है। करन महिला का पूर्व मंगेतर है लेकिन 6 महीने पहले ही दोनों की सगाई टूट चुकी है। इसके कारण करन उसे लगातार धमका रहा था। वो सोशल मीडिया से लेकर ऑफिस तक उसका पीछा करने लगा। घटना वाले दिन वो अचानक ऑफिस के अंदर घुस आया और जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू निकाल लिया। पीड़िता की चीख सुनकर वहां पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस की सूझबूझ से महिला की जान बच सकी।
आपराधिक गतिविधियों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी करन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। करन के पास से चाकू बरामद कर लिया। इसके अलावा पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी पहले से किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहा है या नहीं।
