Arvind Kejriwal: कोरोना वायरस को लेकर अरविंद केजरीवाल ने लोगों को दी सलाह, केंद्र सरकार से जताई ये उम्मीद

Arvind Kejriwal: दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में कोरोना के 3961 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं कोरोना मामलों को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लोगों को कोरोना वायरस के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है और केंद्र सरकार के ठोस कदम उठाने की उम्मीद जताई है।
अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया पोस्ट
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि देश में एक बार पिर कोविड तेजी से फैल रहा है। दिल्ली समेत अन्य इलाकों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार समय रहते ठोस कदम उठाएगी और अस्पतालों में तैयारी सुनिश्चित करेगी।
देश में कोरोना के एक्टिव मामले 3961
बता दें कि आज देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 3961 हो गए हैं। सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए, जहां एक्टिव केसेस की संख्या 1435 है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां कोविड के 506 मामले सामने आए। वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां कोविड के 483 एक्टिव केसेस हैं।
पिछले 24 घंटों में नए कोरोना मामले
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 360 कोविड के नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में केरल में 35 नए मामले, महाराष्ट्र में 21 कोविड के नए मामले और दिल्ली में 47 कोविड के नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में लोगों को कोविड की स्थिति से निपटने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। साथ ही बीमार लोगों और बुजुर्गों को ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
