DDA House Scheme: दिल्ली में सिर्फ 10 लाख रुपए में खरीद सकेंगे अपना घर, ऐसे करें आवेदन

DDA Flats
X

डीडीए फ्लैट्स

DDA House Scheme: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और घर खरीदना चाहते हैं, साथ ही आपकी सालाना इनकम भी 10 लाख से कम है, तो आप डीडीए की हाउसिंग स्कीम का लाभ लेकर 10 लाख से कम कीमत में फ्लैट खरीद सकते हैं।

DDA House Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने इस साल सभी वर्गों के लिए हाउसिंग स्कीम की शुरुआत की थी। अब अपना घर आवास योजना 2025 के तहत गरीब वर्ग (आर्थिक रूप से कमजोर) से लेकर उच्च वर्ग तक के लिए फ्लैट्स उपलब्ध कराए गए हैं। इस योजना में डीडीए ने ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी कैटेगरी के सैकड़ों फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध कराए हैं।

डीडीए ने इस स्कीम की शुरुआत 20 मई 2025 को की थी और इसे 26 अगस्त को बंद कर दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत दिल्ली में मात्र 10 लाख रुपए में फ्लैट्स खरीदे जा सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल में 10 लाख का फ्लैट खरीदने के बारे में...

दिल्ली की इन जगहों पर उपलब्ध हैं फ्लैट

बता दें कि दिल्ली की हाउसिंग स्कीम अपना घर आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए मात्र 10 लाख रुपए में फ्लैट बेचे जा रहे हैं। ये फ्लैट्स नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G7, नरेला पॉकेट 4 सेक्टर A1-A4, नरेला पॉकेट 4 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 5 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 6 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 7 सेक्टर G7 और नरेला पॉकेट 14 सेक्टर A1-A4 में दिए जा रहे हैं।

कुल कितने फ्लैट्स

ईडब्लूएस कैटेगरी के लिए कुल 694 फ्लैट्स लिस्टेड हैं। इन पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इन फ्लैट्स की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपए से 27.9 लाख रुपए तक है। इन फ्लैट्स का साइज 34.6 वर्ग मीटर से लेकर 62 वर्ग मीटर तक है।

कैसे कराएं बुक

बता दें कि EWS कैटेगरी में वो परिवार आते हैं, जिनकी सालाना इनकम 10 लाख रुपए से कम होती है। ऐसे में जो लोग ईडब्लूएस कैटेगरी वाला फ्लैट लेना चाहते हैं, उनकी सालाना इनकम 10 लाख से कम होनी चाहिए। 10 लाख से ज्यादा इनकम वाले लोग इस फ्लैट को खरीदने के लिए पात्र नहीं हैं। अगर आप फ्लैट खरीदने का मन बना चुके हैं, तो डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट या डीडीए के कार्यालय जाकर फ्लैट बुक करा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story