Delhi Pollution: इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट से उठा राख का गुबार, दिल्ली के एक्यूआई पर क्यों नहीं पड़ा असर

इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख का दिल्ली के AQI पर असर।
Delhi Pollution: दिल्ली पर प्रदूषण पहले से ही हावी हो रखा है। इस प्रदूषण के कारण दिल्ली वालों को सांस लेने में दिक्कत होता है। वहीं हाल ही में इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ। इसके कारण राख का गुबार उठा। इसको लेकर कहा जा रहा था कि इसका असर दिल्ली के वायु पर पड़ सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने ये साफ कर दिया कि इस राख के गुबार का दिल्ली-एनसीआर के शहरों में कोई बहुत बड़ा असर नहीं पड़ेगा। राख का गुबार अब चीन की तरफ है। ऐसे में एक बहुत बड़े प्राकृतिक संकट से दिल्ली बचती नजर आ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के शहरों में बुधवार को सुबह के वक्त हल्का कोहरा नजर आ सकता है।
चिंता की बात यह थी कि इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से निकला राख का गुबार भारत की ओर बढ़ा था। ये सोमवार रात को देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में फैल गया। इसके कारण देश के कई बड़े शहरों में फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट आई। इसके कारण अकेले दिल्ली एयरपोर्ट से ही लगभग 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं 10 से ज्यादा विदेशी फ्लाइट्स में डिले देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे ये राख का गुबार दिल्ली पहुंचा। इसके बाद यह गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा के ऊपर से गुजरा। हालांकि ये मुसीबत दिल्ली-एनसीआर में ज्यादा देर तक नहीं टिकी। मंगलवार को मौसम साफ रहा और दोपहर के वक्त अच्छी धूप रही। कहा जा रहा है कि अब ये राख का गुबार चीन की तरफ बढ़ेगा।
मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि सोमवार रात 11 बजे ये राख का गुबार भारत पहुंचा। इसके कारण मंगलवार को हल्का धुआं देखने को मिला। वहीं मंगलवार को शाम 7:30 बजे तक इसके भारत से निकलने की उम्मीद है। राहत की बात ये है कि इससे दिल्ली में एयर क्वालिटी लेवल पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा। वहीं आगे दिल्ली एनसीआर के शहरों में एक्यूआई का मिलाजुला रुख रहने की आशंका है।
