Delhi Pollution: 'छोटी-छोटी आदतों से...,' पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पॉल्यूशन पर दी सलाह

Delhi News Hindi
X

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण पर दिया बयान।  

Manjinder Singh Sirsa on Pollution: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को सेकर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रतिक्रिया दी है।

Manjinder Singh Sirsa on Pollution: दिल्ली की हवा की क्वालिटी बेहद खराब स्तर में बनी हुई है। राजधानी में लोग आज भी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। इस बीच पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजधानी में चल रहे निर्माण कार्यों का विरोध किया है। सिरसा अपने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी करके इस बारे में बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्स हेंडल पर वीडियो जारी करके कहा कि दिल्ली में अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस और खराब मौसम बने रहने की संभावना है। राजधानी में ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है, इसके बावजूद निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, 'मैं साफ कर दूं कि जो लोग इस खराब मौसम में कंस्ट्रक्शन कर रहे हैं, उनकी बिल्डिंगों पर सख्त कार्रवाई होगी, इसके साथ ही संबंधित जेई और एक्सईएन को भी जिम्मेदार ठहरा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पॉल्यूटिंग इंडस्ट्री के खिलाफ कार्रवाई-सिरसा

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि,' दिल्ली के अंदर कोई भी पॉल्यूटिंग इंडस्ट्री, चाहे वह ऑथोराइज्ड एरिया में हो या अनऑथोराइज्ड, चलने नहीं दी जाएगी।' इसे लेकर क्सटेंसिव सर्वे भी किया गया है, इस तरह की इंडस्ट्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सील कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों की सेहत के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। सिरसा ने लोगों से दिल्ली की हवा को साफ और सुरक्षित रखने में सहयोग देने की अपील की है। सिरसा ने कहा कि बड़े बदलाव तभी हो सकेंगे जब, छोटी-छोटी आदतों में थोड़ा बदलाव किया जाएगा। जैसे, कूड़ा खुले में न फैलाएं, अगर हम सड़क, पार्क या सार्वजनिक जगहों पर कचरा फेंकने की बजाय कूड़ेदान का इस्तेमाल करें, तो न सिर्फ़ गंदगी कम होगी, बल्कि बीमारियों पर भी रोक लगेगी।

वाहनों का चालान किया

सिरसा ने यह भी कहा कि बीते दिन नियमों का उल्लंघन करने वाले 11,776 गाड़ियों का चालान किया गया है। धूल और गंदगी रोकने के लिए 2,068 किलोमीटर सड़कों की मशीनों से सफाई की गई है। 5,528 किलोमीटर एरिया में एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल करके 12,164 मीट्रिक टन से ज्यादा कूड़ा उठाया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story