Delhi Elevated Road: बवाना-इंद्रलोक के बीच बनेगा एलिवेटेड रोड, किसे होगा फायदा?

Delhi Pwd
X

दिल्ली में बनेगा 47 KM लंबा ट्रांजिट कॉरिडोर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Elevated Road: दिल्ली की मुनक नहर पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी है। ये एलिवेटेड रोड बवाना और इंद्रलोक के बीच बनेगा। इससे रोजाना लाखों लोग सफर कर सकेंगे।

Delhi Elevated Road: दिल्ली को जाम मुक्त बनाने के लिए एक के बाद एक काम किए जा रहे हैं। कहीं एक्सप्रेसवे, कहीं एलिवेटेड रोड, तो कहीं साधारण सड़कें बनाई जा रही हैं। इसी कड़ी में दिल्ली की मुनक नहर पर 3000 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड बनने वाला है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर को भी हरी झंडी दिखा दी गई है।

इंद्रलोक-बवाना के बीच बनेगा 20 किमी लंबा एलिवेटेड रोड

हाल ही में इस प्रोजेक्ट के लिए मंत्री प्रवेश वर्मा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बीच अहम बैठक हुई। इस बैठक में ये अहम फैसला लिया गया। मंत्री ने बताया कि इंद्रलोक से बवाना के बीच 20 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का निर्माण NHAI की तरफ से किया जाएगा। आने वाले तीन महीनों में इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार हो जाएगी।

हरियाणा सरकार से लेनी होगी NOC

मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में लगभग 3000 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। इस प्रोजेक्ट में हरियाणा सरकार डिपॉजिट वर्क के तहत काम करेगी। हालांकि दिल्ली सरकार को इसके लिए फंड, बॉउंड्री क्लीनिंग और अन्य जिम्मेदारियां लेनी होंगी। ये सभी काम दिल्ली सरकार की तरफ से कराए जाएंगे और हरियाणा इसके लिए सिर्फ एनओसी देगा।

तैयार होने में कितना समय लगेगा?

इस एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से दिल्ली का यातायात सुगम होगा और दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिलेगी। रोजाना लाखों लोग इस एलिवेटेड रोड का फायदा उठाएंगे। ये एलिवेटेड रोड 18 विधानसभा क्षेत्र, 2 लोकसभा क्षेत्र और 35 वार्ड से होकर गुजरेगा। 3 महीनों मे डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद इस काम को पूरा होने में लगभग 3 साल का समय लगेगा। बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से हरियाणा सरकार से एनओसी मांगी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story