Delhi School Survey: दिल्ली के कई स्कूलों में बिजली पानी की समस्या, 799 सरकारी स्कूलों का किया गया सर्वे

Delhi Government School Survey
X

दिल्ली के सरकारी स्कूलों का सर्वे।

Delhi School Survey: दिल्ली के 799 स्कूलों का सर्वे किया गया, जिनमें से दर्जनों स्कूलों में बिजली और पानी की समस्या पाई गई है। इसको लेकर सिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं।

Delhi School Survey: दिल्ली के कई सरकारी स्कूलों में बिजली और पानी की गंभीर समस्या है। शिक्षा निदेशालय द्वारा कराए गए एक सर्वे में ये सामने आया है। सर्वे में पता चला है कि दिल्ली के दर्जनों सरकारी स्कूल पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर हैं। वहीं दिल्ली में अभी भी 6 स्कूल ऐसे हैं, जहां अब तक बिजली का कनेक्शन तक नहीं हो पाया है। बता दें कि दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने 799 सरकारी स्कूलों का सर्वे कराया है। शिक्षा निदेशालय ने अलग-अलग जिले और जोन के डिप्टी डायरेक्टर्स को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इस सर्वे के बाद जिन स्कूलों में पानी का कनेक्शन नहीं है, उन्हें पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन करने को कहा गया है। फिलहाल इन स्कूलों में पानी का टैंकर मुहैया कराने के लिए कहा गया है। वहीं बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों को डिस्कॉम्स से बात करने और साझापरिसरों वाले स्कूलों को अलग मीटरिंग सुविधा देने के लिए कहा गया है। शिक्षा निदेशालय ने अगले स्कूलों से अगले 15 दिन के अंदर अनुपालन रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि कई स्कूलों में बिजली सप्लाई भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। 6 स्कूलों में अब तक बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। कुछ स्कूलों में पुनर्निर्माण के कारण बिजली का कनेक्शन नहीं है और कुछ दूसरे स्कूलों के साथ कैंपस शेयर कर रहे हैं, इसके कारण वहां बिजली नहीं है। इसके अलावा 17 स्कूल ऐसे हैं, जिन्हें बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। इसके कारण स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों को परेशानी होती है और उनकी पढ़ाई पर असर पड़ता है। विभाग ने ऐसे स्कूलों को सौर ऊर्जा लगवाने का सुझाव दिया है।

इतना ही नहीं दिल्ली में बारिश के कारण भी कई इलाकों के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण पेड़ बिजली के तारों पर गिर जाते हैं। वहीं कई बार बिजली के खंबे भी टूट जाते हैं। इसके कारण आसपास के इलाकों में बिजली प्रभावित होती है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story