Cyber Crime: बुजुर्ग महिला को बनाया ठगी का शिकार, डिजिटल अरेस्ट कर 3 करोड़ से ज्यादा का लगाया चूना

Cyber Fraud
X

साइबर क्राइम

Cyber Crime: नोएडा के साइबर थाने में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 3 करोड़ रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Cyber Crime: नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला से ठगी करने वाले एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि युवक ने एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 3,29,70,000 रुपए का चूना लगा दिया। साइबर ठगी के इस मामले में पुलिस पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विपुल नागर के रूप में हुई है, जो राजस्थान के जयपुर सिटी के रायगढ़ का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, आरोपी के अकाउंट में 63 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ठगों ने पीड़ित महिला के लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया। उन्होंने बुजुर्ग महिला को बताया कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक खाता खोले गए हैं। इन पैसों का इस्तेमाल जुआ खेलने और अवैध हथियार की खरीद किया गया है। इससे पीड़िता डर गई। इसके बाद जालसाजों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उसके अकाउंट से 3 करोड़ 29 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए।

30 जून को इस मामले में नोएडा थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराया गया। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल के निर्देश में टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने हाल ही में पकड़े गए आरोपी विपुल नागर से पूछताछ की, तो बेनीफिशियरी खाताधारक ने बताया कि उसने अपने बैंक खाते को सह आरोपी अजीत को दिया था। इस अकाउंट में धोखाधड़ी से संबंधित धनराशि आती थी। विपुल को इसका कमीशन मिलता था।

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे साइबर ठगों के जाल में फंसने से बचें। सतर्क रहें और तिसी भी अनजान को अपनी पर्सनल जानकारियां न दें। अगर कोई व्यक्ति खुद को पुलिस, सीबीआई या कोई अन्य अधिकारी बनकर कॉल करे, तो ये साइबर ठग हो सकते हैं। ऐसे में घबराएं नहीं साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 और वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story