Noida Cyber Crime: बुजुर्ग महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3.29 करोड़ ठगे, 3 गिरफ्तार

साइबर क्राइम में तीन आरोपी गिरफ्तार।
Noida Cyber Crime: नोएडा साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 3 करोड़ 29 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपियों की 17 लाख रुपये की राशि फ्रीज करवा दी है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-36 की महिला से साइबर अपराधियों ने 3 करोड़ 29 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में पीड़ित महिला ने 30 जून को केस दर्ज कराया था। महिला से शिकायत में बताया कि उनके साथ आधार कार्ड और बैंक खाते के नाम पर साइबर ठगी की गई है। साथ ही आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों का गलत इस्तेमाल कर गैंबलिंग और अवैध हथियारों की खरीदारी भी की गई है।
आरोपियों ने महिला को फर्जी जांच और गिरफ्तारी का डर दिखाकर कई दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा और अलग-अलग खातों में करोड़ों रुपए ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल दुपिन्दर सिंह उर्फ गिन्नी को गिरफ्तार किया गया, जिसके खाते में 93 लाख रुपये ट्रांसफर हुए और विनय समानिया जो 25% कमीशन पर बैंक अकाउंट उपलब्ध कराता था। वहीं, तीसरा आरोपी मंदीप सिंह जिसके खाते में 71 लाख रुपये ट्रांसफर कराए थे, लेकिन आरोपी को पूरे पैसे न मिलने की बजाय सिर्फ 50 हजार ही मिले।
इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि ये लोग फर्जी तरीके से बैंक में खाता खुलवाकर अपने साथियों को देते थे और उन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर कराते थे। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।