Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में बुजुर्ग ने कर दी ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Delhi Metro
X

दिल्ली मेट्रो की प्रतीकात्मक तस्वीर। 

दिल्ली मेट्रो के एक यात्री ने रैडिट पर आपबीती लिखी है। ज्यादातर यूजर्स इस यात्री का समर्थन करते हुए बुजुर्ग के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। पढ़िये पूरा मामला

दिल्ली मेट्रो से रोजाना ऐसा वीडियो सामने आ जाता है, जो कि सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली मेट्रो के भीतर एक बुजुर्ग ने ऐसी हरकत कर दी, जिसकी ज्यादातर यूजर्स आलोचना कर रहे हैं। तो चलिये बताते हैं कि इस बुजुर्ग यात्री ने ऐसा क्या कर दिया, जो कि सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है।

दरअसल, दिल्ली मेट्रो के एक यात्री ने रैडिट पर आपबीती लिखी है। बताया कि फोन को चार्जर पर लगाया था। मेट्रो के भीतर भीड़ थी और धक्का मुक्की हो रही थी। अचानक से चार्जर प्लग प्वाइंट से निकल गया, जिससे वो नीचे बैठे बुजुर्ग पर गिर गया।

यात्री ने कहा कि मैंने तुरंत बुजुर्ग से माफी मांगी, लेकिन वो गुस्सा हो गए और गाली गलौच करते हुए थप्पड़ मार दिया। युवक ने आगे लिखा कि हलके से टच होने के बाद वो अपना अपना आप खो बैठे। मैने उनसे पूछा कि क्या हो गया। लेकिन वो लगातार बहस करते रहे, जब तक कि एक अनजान मेट्रो यात्री ने बीच बचाव नहीं किया।

यात्री ने कहा कि मैंने बुजुर्ग को कहा कि उम्र का लिहाज कर रहा हूं। सच कहूं तो अगर वह बुजुर्ग न होते तो शायद मैं थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से देता। मुझे पता है कि मेरी गलती है और इसलिए मैंने गलती मान ली। फिर भी वे मुझ़ थप्पड़ कैसे मार सकते हैं, कैसे गाली दे सकते हैं।

यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट पर यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि चाहे उम्र कोई भी हो, लेकिन छोटी सी बात पर थप्पड़ जड़ना और गाली देना ठीक नहीं है। एक शख्स ने लिखा कि अगर आपने माफी मांग ली तो यह एक एक्सीडेंट था। सीनियर सिटीजन के पास थप्पड़ मारने का मुफ्त पास नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दुखद, लेकिन भूल जाओ वरना खून जलता रहेगा।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story