Ghaziabad: 90 लाख की ठगी... साइबर ठगों ने बुजुर्ग से पूरी जिंदगी की कमाई लूट ली

Gurugram Cyber Crime
X
गुरुग्राम पुलिस की बड़ी सफलता।
मामला गाजियाबाद के सूर्यनगर से सामने आया है। आरोपियों ने वीडियो कॉल के माध्यम से इस बुजुर्ग से 90 लाख रुपये ठग लिए। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Ghaziabad Digital Arrest: गाजियाबाद में साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त कर्मी और पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 90 लाख की ठगी की है। आरोपियों ने पीड़ितों को वीडियो कॉल के माध्यम से गिरफ्तारी का डर दिखाकर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि पीड़ित की पत्नी को आरोपियों ने वीडियो कॉल के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट रखा और उससे 90 लाख ट्रांसफर करा लिए। ठगी का शिकार होने की बाद पीड़ितों ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, सूर्यनगर निवासी एक 74 वर्षीय बुजुर्ग के पास 4 जुलाई को एक कॉल आया, जिसमें बताया कि वह भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) से बोल रहा है। आरोपी ने उसे बताया कि अगले दो घंटे में उनका नंबर बंद कर दिया जाएगा। पीड़ितों ने नंबर बंद होने की वजह जाननी चाही तो बताया कि मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में उनके मोबाइल से अश्लील सामग्री के साथ आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ केस दर्ज है।

पीड़ितों ने इस बात को मानने से साफ इनकार किया तो आरोपियों ने उसकी कॉल कोलबा थाने में कनेक्ट कर दी। जिसमें बताया गया कि एक फर्जी अधिकारी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप बनाकर अपना निशाना बनाया।

पीड़ितों ने अपनी सफाई देनी चाही, लेकिन आरोपियों ने एक न सुनी और उसके कुछ समय बाद एक वीडियो कॉल आई। जिसमें एक युवक पुलिस की वर्दी में बैठा था। उसने पीड़ितों को डराया धमकाया और उनसे कहा कि आप डिजिटल अरेस्ट हो गए हैं। आरोपियों ने कहा कि 2 घंटे वह कोलाबा थाने आए अन्यथा उन्हे पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। इसके बाद मुख्य न्यायधीश के सामने उनकी पेशी होगी।

वहीं, 5 जुलाई सुबह 10 बजे पीड़ित के फोन पर एक वीडियो कॉल आया। जिसमें ठग जज बना बैठा था। आरोपी जज ने पीड़ित से पूछा कि वह नरेश गोयल को जानते हैं? पीड़ित ने साफ मना कर दिया तभी आरपी ने बुजुर्ग को एक फर्जी अरेस्ट वॉरेंट दिखाया। इसी दौरान पीड़ित की पत्नी को भी कॉल कर घर में रहने की धमकी दी। आरोपियों ने बुजुर्ग से कहा कि उनके खाते में कितनी राशि जमा है इसकी जांच करनी होगी। तुम्हारे खाते में जो भी रकम है वो हमारे बताए खाते में ट्रांसफर कर दो। धनराशि की जांच कर वापस कर दी जाएगी।

आरोपी ने बुजुर्ग को डरा-धमकाकर डीसीबी बैंक खाते से 40.10 लाख रुपये और एसबीआई से 31.10 लाख अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपी ने फिर 7 जुलाई को फोन किया और पीड़ित से 13.85 लाख एक बैंक से और 5 लाख दूसरे बैंक से फिर ट्रांसफर करा लिए।

पैसे ट्रांसफर कराने के बाद आरोपियों ने कहा कि जैसे ही जांच पूरी हो जाएगी तो उनसे संपर्क किया जाएगा। पीड़ितों ने आरोपियों की जांच खत्म होने का इन्तजार किया और कॉल न आने पर उन्हें शक हुआ कि वह ठगी का शिकार हुए हैं। उसके बाद पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित दंपति ने कहा- पूरी कमाई ठग ली

मीडिया से बातचीत में पीड़ित दंपति ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कमाया था, सब कुछ ठग लिया गया है। वो इतना डर गए थे कि उन जालसाजों की बातों में आ गए। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को शिकायत दी है। अगर हमें न्याय नहीं मिलता तो हम सड़क पर आ जाएंगे। संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही, इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story