ED Raid: नशा मुक्ति केंद्रों में बेचा जा रहा नशा? ईडी ने की छापामारी

प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब में कई स्थानों पर की छापामारी।
प्रवर्तन निदेशालय ने निजी नशा मुक्ति केंद्रों द्वारा नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री से जुड़े धन शोधन जांच के लिए पंजाब और मुंबई में शुक्रवार को कई स्थानों पर छापामारी की गई। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ईडी ने पंजाब पुलिस द्वारा अमित बंसल नामक डॉक्टर, एक दवा कंपनी, औषधि इंस्पेक्टर और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज मामले के आधार पर कार्रवाई की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी सूत्रों का कहना है कि अमित बंसल पंजाब भर में 22 नशा मुक्ति केंद्र चलाते हैं। आरोप है कि नशा केंद्रों की आड़ में अवैध कारोबार चलाया जाता है। धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत चंडीगढ़, लुधियाना और बरनाला में छापामारी की जा रही है। इसके अलावा मुंबई में भी अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई जारी है।
ऐसे में कैसे बनेगा नशा मुक्त पंजाब
आम आदमी पार्टी के नेतृतव वाली राज्य सरकार पंजाब को नशा मुक्त बनाने की मुहिम चला रही है। सूत्रों का कहना है कि पंजाब सरकार ने अमित बंसल द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्रों में आने वाले मरीजों को बीएनएक्स (बुप्रेनोरफिन/नालोक्सन) दवा उपलब्ध कराने को कहा है ताकि उन्हें नशीले पदार्थों से दूर किया जा सके। ईडी सूत्रों ने बताया कि नशीले पदार्थों की लत के शिकार लोगों के पुनर्वास के लिए इन दवाओं का सहारा ले सकते हैं। लेकिन, इन दवाओं का अधिक इस्तेमाल कर नए प्रकार के नशा किया जा रहा था।
कई बड़े नामों के सामने आने की उम्मीद
ईडी सूत्रों ने दावा किया कि अमित बंसल अपने नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से कई दवाओं की अवैध बिक्री कर रहे थे। ईडी को रूपिंदर कौर, जो कि पेशे में औषधि इंस्पेक्टर है, की तलाश की जा रही है। इसके अलावा, बीएनएक्स बनाने वाली रुसन फार्मा लिमिटेड नामक फार्मा कंपनी पर भी कार्रवाई चल रही है। ईडी सूत्रों का कहना है कि छापामारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
