ED Raid: दिल्ली के खानपुर में ईडी की छापेमारी, फर्जी कॉल सेंटरों पर एक्शन

ED Raid In Delhi
X

दिल्ली में ईडी की छापेमारी।

ED Raid In Delhi: दिल्ली के खानपुर स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर पर ईडी ने छापेमारी की है। आरोप है कॉल सेंटर के लिए अमेरिकी नागरिकों ठगा जा रहा है।

ED Raid In Delhi: नई दिल्ली के खानपुर इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देर रात को छापेमारी की। खानपुर इलाके में स्थित 3 परिसरों में ईडी की टीम ने तलाशी की और सामान जब्त करने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की जा रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 31 जुलाई की रात लगभग 10:30 तलाशी शुरू की गई, जो अभी भी जारी है। इस कॉल सेंटर पर कथित तौर पर पाइरेटेड सॉफ्टवेयर की बिक्री का झांसा देकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने का आरोप है।

क्या है मामला?

ईडी की ओर से खानपुर इलाके में 3 परिसरों में तलाशी की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि कॉल सेंटर का संचालन ऐसे लोग कर रहे हैं, जो अमेरिकी नागरिकों से ठगी करते हैं। ये लोग अमेरिका में रहने वाले नागरिकों को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज जैसे मूल सॉफ्टवेयर के नाम पर नकली या पायरेटेड सॉफ्टवेयर बेचते हैं। ईडी का कहना है कि पिछले कुछ सालों में विदेशी धन प्रेषण के रूप में 100 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है, जिसकी जांच की जा रही है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के अनुसार की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story