ED Action: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, संजय भंडारी मनी लॉन्ड्रिंग केस

ED files charge sheet against Robert Vadra
X

ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर की। 

इसी साल के जुलाई माह में रॉबर्ट वाड्रा के बयान पीएमएलए के तहत रिकॉर्ड किए गए थे। अब ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। यूके बेस्ट डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में यह चार्जशीट दायर की गई है। वहीं, रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्हें राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए परेशान किया जा रहा है। बता दें कि इसी साल के जुलाई माह में रॉबर्ट वाड्रा के बयान पीएमएलए के तहत रिकॉर्ड किए गए थे।

प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा में भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं की जांच शुरू की थी। साल 2008 में इन भूमि सौदों में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक अलग शोधन मामले में रॉबर्ट वाड्रा से अप्रैल माह में तीन दिन तक लगातार पूछताछ की गई थी। 2016 में आयकर विभाग ने छापामारी की तो पता चला कि संजय भंडारी लंदन भाग चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि संजय भंडारी को प्रत्यर्पण के लिए अपील की गई थी, लेकिन ब्रिटेन की अदालत ने इस आवेदन को खारिज कर दिया था। इस प्रकार संजय भंडारी को भारत लाए जाने की संभावना एक तरह से लगभग समाप्त हो गई है। अब ईडी ने संजय भंडारी से जुड़े कथित धनशोधन मामले में रॉबर्ड वाड्रा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है।

रॉबर्ट वाड्रा का पक्ष

रॉबर्ट वाड्रा ने उन पर लगे आरोपों को खारिज किया है। मीडिया से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उनके पास प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लंदन में किसी प्रकार की सपंत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है। कहा कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story