गुरुग्राम में ईडी का बड़ा एक्शन: 550 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क, धोखाधड़ी व जालसाजी में कार्रवाई

ED Action in Gurugram
X

गुरुग्राम में ईडी का एक्शन।

ईडी ने गुरुग्राम में लगभग 550 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति कुर्क की है। इसमें सेक्टर 68, सेक्टर 63ए, सेक्टर 103, सेक्टर 104, सेक्टर - 92, सेक्टर - 88बी और सेक्टर - 95 गुरुग्राम में स्थित 7 अचल संपत्तियां कुर्क की हैं।

ED Action in Gurugram: हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईडी ने लगभग 550 करोड़ रुपए की संपत्ति को अस्थाई रूप से कुर्क कर लिया है। जब्त की गई संपत्तियों में चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां हैं। शनिवार को ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी है।

550 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अस्थाई तौर पर कुर्क

ईडी ने बताया कि PMLA 2002 के तहत माहिरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, जिसका पुराना नाम मेसर्स साईं आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड था, इसके खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के खिलाफ मामले में कार्रवाई की गई है। इसके अलावा मेसर्स माहिरा बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स जार बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ भी धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में कार्रवाई की गई है। ईडी ने इन कंपनियों से लगभग 550 करोड़ की संपत्ति अस्थाई तौर पर कुर्क की है।

ईडी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि 27 जून 2025 को ईडी की गुरुग्राम टीम ने कार्रवाई करते हुए मेसर्स माहिरा बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स जार बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड और माहिरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, (जिसे पहले मेसर्स साईं आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में कार्रवाई की। इस दौरान 557.43 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली।

इन जगहों पर अचल संपत्ति जब्त

इनमें लगभग 557.43 करोड़ रुपए अस्थाई रूप से संपत्ति कुर्क कर ली है। कुर्क की गई संपत्तियों में सेक्टर 68, सेक्टर 63ए, सेक्टर 103, सेक्टर 104, सेक्टर - 92, सेक्टर - 88बी और सेक्टर - 95 गुरुग्राम में स्थित 7 अचल संपत्तियां भी शामिल हैं। इनमें लगभग 35 एकड़ की आवासीय और वाणिज्यिक भूमि शामिल है। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों से चल संपत्ति में 97 लाख रुपए की सावधि जमा रशीदें मिली हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story